grand-kalash-yatra-to-come-out-from-dafi-devi-bhagwat-katha-will-start-from-april-2
grand-kalash-yatra-to-come-out-from-dafi-devi-bhagwat-katha-will-start-from-april-2

डाफी से निकलेगी भव्य कलश यात्रा, दो अप्रैल से शुरू होगी देवी भागवत कथा

वाराणसी, 31 मार्च (हि.स.)। काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी में बासंतिक चैत्र नवरात्र के पहले ही डाफी में देवी भागवत कथा का आयोजन दो अप्रैल से किया गया है। श्री दुर्गा सप्तशती पर आधारित संगीतमय नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा दुर्गा मातृ छाया शक्ति पीठ की संस्थापक व देवी उपासक साध्वी गीताम्बा तीर्थ सुनायेगी। डाफी स्थित एक वाटिका में आयोजित कथा में प्रदेश शासन और जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइड लाइन का पूरा पालन होगा। बुधवार को ये जानकारी साध्वी गीताम्बा तीर्थ ने दी। उन्होंने बताया कि कथा के शुभारंभ के पूर्व डाफी चौरामाता मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकलेगी। कलश यात्रा में 108 कन्याएं कलश लिये हुए चलेंगी। उन्होंने बताया कि संगीतमय नौ दिवसीय देवी भागवत कथा में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों का वर्णन करने के साथ देवी की महिमा व शाक्ति पर विस्तार से वर्णन होगा। साध्वी गीताम्बा तीर्थ ने कहा कि कथा पंडाल में सभी भक्त मास्क पहनकर आयेंगे। साथ ही कथा पंडाल को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जायेगा। कथा पंडाल में छोटे बच्चों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि कथा प्रतिदिन सायं 04 से 7 बजे के बीच होगी। कथा का समापन 10 अप्रैल को भव्य भडारे से होगा। कथा में नौ दिनों तक मां के विविध स्वरूपों की झांकी भी सजायी जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in