gram-panchayat-will-carry-out-the-responsibility-of-awareness-regarding-corona
gram-panchayat-will-carry-out-the-responsibility-of-awareness-regarding-corona

कोरोना को लेकर ग्राम पंचायत निभायेगी जागरूकता की ज़िम्मेदारी

आगरा, 17 मई (हि.स.)। जनपद में कोविड-19 के प्रसार के प्रबन्धन के लिए अब कोविड ग्रामीण स्तर पर केयर सेंटर, हेल्थ सेंटर और हॉस्पिटल बनाए जाएंगे, जो पूर्णतया कोविड समर्पित होंगे। जिला प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में सेंटर बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। गांव-गांव जाकर सीडीओ तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। शुरुआत में कोविड के ज़्यादातर केस शहरों में देखने को मिल रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे इसका ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रसार देखा जा रहा है। शहरी, ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में कोविड-19 मामलों के बड़े प्रसार के साथ, यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि इन क्षेत्रों में कोविड आधारित सेवाएं और प्राथमिक स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो। इसीलिए अब ग्रामीण स्तर पर कोविड केयर सेंटर, हैल्थ सेंटर और हॉस्पिटल बनाने की योजना बनाई जा रही है। वर्तमान में ग्रामीण स्तर पर फ्रंटलाइन वर्कर के द्वारा सर्दी जुकाम, खांसी, बुखार इत्यादि लक्षण मिलने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा रही है, जहां उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है। किट के साथ दिए जा रहे पर्चे में दवाइयों के सेवन का तरीका व दिन लिखा हुआ है, ताकि लोगों को दवा के सेवन में कोई दिक्कत न हो। मेडिकल किट के साथ लक्षणयुक्त व्यक्ति को कोविड की जांच के लिए प्रेरित किया जा रहा है, साथ ही नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच भी करायी जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकदन ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर लिए है। ग्राम पंचायत स्तर पर इस महामारी को रोकने के लिए सब लोग मिलकर काम करेंगे। इसमें गांव की आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी अपनी भूमिका अदा करेगी। ग्राम पंचायत सेक्रेटरी गांव में जागरूकता कमेटी बना रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीकान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in