राम गोविन्द अस्वस्थ, मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए चार सप्ताह का मिला समय
राम गोविन्द अस्वस्थ, मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए चार सप्ताह का मिला समय

राम गोविन्द अस्वस्थ, मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए चार सप्ताह का मिला समय

-हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में दायर याचिका में हुई सुनवाई लखनऊ, 27 जुलाई (हि.स.)। एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर द्वारा उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के रिक्त पद को भरे जाने के संबंध में दायर याचिका में राज्य सरकार के अधिवक्ता ने अधिक समय की जरूरत बताई। उन्होंने आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच को बताया कि विधान सभा में विपक्ष के नेता राम गोविन्द चौधरी इस समय कोरोना से पीड़ित होने के कारण रिक्त पद भरने के लिए मुख्यमंत्री की बैठक में भाग नहीं ले पा रहे हैं, जिसके कारण अभी रिक्ति को भरने में और अधिक समय की जरुरत है। इस जानकारी के आधार पर जस्टिस पंकज कुमार जायसवाल तथा जस्टिस करुणेश सिंह पवार की बेंच ने राज्य सरकार को चार सप्ताह का समय देते हुए उस समय तक रिक्ति को भरे जाने के निर्देश दिए। नूतन ने उनके द्वारा पूर्व में दायर एक अन्य याचिका में कोर्ट द्वारा राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए यथाशीघ्र रिक्ति भरने के निर्देश का पालन कराने की प्रार्थना की है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in