governor-shubham-will-get-chancellor-medal-for-hbtu-convocation
governor-shubham-will-get-chancellor-medal-for-hbtu-convocation

एचबीटीयू के दीक्षांत समारोह में आएंगी राज्यपाल, शुभम को मिलेगा कुलाधिपति पदक

- सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी राज्यपाल करेंगी सम्मानित कानपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) शुक्रवार को अपना दूसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है। समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मौजूद रहेंगी। यहां पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र शुभम कुमार सिंह को कुलाधिपति पदक प्रदान किया जाएगा। हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में सामाजिक सरोकारों में अपनी भागीदारी दर्ज कराने वालों को भी यहां पर राज्यपाल के हाथों मान पत्र प्रदान किया जाएगा दीक्षांत समारोह में 32 अन्य छात्र छात्राओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किये जाएंगे। दीक्षांत समारोह को लेकर जानकारी देते हुए एचबीटीयू के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि एआइसीटीई के चेयमैन प्रो. अनिल डी सहस्त्रबुद्धे होंगे। कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समारोह की अध्यक्षता करेंगी, जबकि प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, अपर मुख्य सचिव एस राधा चौहान भी समारोह में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में बीटेक के 445 एमसीए के 55 और एमटेक के 72 छात्र छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इस समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता बृजेंद्र प्रताप सिंह, सरिता वहाब और धर्मेंद्र कुमार सिंह को मानपत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय जागेश्वर मंदिर के 15 विद्यार्थियों को प्रेरणादयी पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। समारोह में 12 छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक, 12 को रजत और 10 छात्र छात्राओं को कांस्य पदक प्रदान किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in