Governor Anandi Ben visited Deendayal Museum
Governor Anandi Ben visited Deendayal Museum

राज्यपाल आनंदी बेन ने दीनदयाल संग्रहालय का किया अवलोकन

-चंदौली में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से किया संवाद, प्रगतिशील किसानों से भी मिली वाराणसी, 05 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को पड़ाव स्थित दीनदयाल संग्रहालय का अवलोकन किया। इस दौरान संग्रहालय और आसपास सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था। राज्यपाल ने स्मृति उपवन में स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय के मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके जीवन से जुड़ी कलाकृतियों को भी देखा। उपवन में पहुंचने पर पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। चंदौली जनपद में पहली बार आई राज्यपाल पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित डीआरएम कार्यालय के मंडल सभागार में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं,प्रगतिशील किसानों, क्षय रोगियों की सेवा करने वाले स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से मिली। उनके कार्यो को जानकर उनका जमकर उत्साह बढ़ाया। राज्यपाल ने इस दौरान कहा कि महिलाओं की स्थिति में व्यापक परिवर्तन आया है। महिलाएं लगातार सशक्त और आत्मनिर्भर हो रही हैं। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में कार्य कर रहे स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान राज्यपाल ने ऐसे बच्चों को गोद लेकर उनकी देखरेख तथा पौष्टिक आहार उपलब्ध कराए जाने पर खासा जोर दिया। कार्यक्रम में राज्यपाल ने रामनगर औद्यौगिक क्षेत्र एसोसिएशन के पदाधिकारियों को टीबी के मरीजों को गोद लिए जाने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। संगठन के महासचिव राकेश जायसवाल ने राज्यपाल से प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। कार्यक्रम में डीआरएम राजेश कुमार पांडेय, जिलाधिकारी चंदौली संजीव सिंह,एसपी अमित कुमार, आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा,एडिशनल एसपी प्रेमचंद, सीओ चकिया प्रीति तिवारी, सीओ सदर आदि भी उपस्थिति रहे। नगर में राज्यपाल के मौजूदगी के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in