governor-anandi-ben-patel-will-come-to-the-convocation-ceremony-of-agricultural-university
governor-anandi-ben-patel-will-come-to-the-convocation-ceremony-of-agricultural-university

कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंन्दी बेन पटेल आयेंगी

बांदा, 05 अप्रैल (हि.स.)। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा का षष्ठम दीक्षांत समारोह आठ मार्च को आयोजित किया जा रहा है। यह दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंन्दी बेन पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। इस दीक्षांत समारोह का आयोजन उद्यान महाविद्यालय के मल्टी परपज हाल में किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह से संबंधित सभी तैयारियां विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा पूरी की जा रही है। इस बारें में कृषि विश्वविद्यालय बांदा के कुलसचिव प्रो. जी.एस पंवार ने बताया कि वर्तमान मे कोविड-19 प्रोटोकाल के दृष्टिगत सभी कार्यक्रम एवं उसकी तैयारियां करायी जा रही है। उपाधि धारक छात्र एवं छात्राएं, अभिभावक एवं अन्य आगुन्तकों को कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार कार्यक्रम में सम्मलित होने को निर्देशित किया गया है। प्रो. जी.एस. पंवार ने बताया कि इस वर्ष दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि देश के जाने माने कृषि वैज्ञानिक एवं पूर्व सचिव डेयर तथा पूर्व महानिदेशक आई.सी.ए.आर., नई दिल्ली डा. मंगलाराय होंगे। इस वर्ष कुल 138 छात्र कृषि उद्यान एवं इन दोनों विषयों में परास्नातक की उपाधि ग्रहण करेेंगे। जिसमें कृषि स्नातक मे 51,उद्यान स्नातक में 48 कृषि परास्नातक के विभिन्न विषयों मे कुल 29 तथा उद्यान परास्नातक के विभिन्न विषयों में 10 छात्र एवं छात्राएं कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंन्दी बेन पटेल के हाथों से उपाधि के साथ साथ दीक्षा ग्रहण करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in