governor-anandi-ben-patel-saw-handmade-products-in-the-exhibition
governor-anandi-ben-patel-saw-handmade-products-in-the-exhibition

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रदर्शनी में देखा हस्त निर्मित उत्पाद

उन्नाव 30 जनवरी (हि. स.)।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनपद उन्नाव के पुलिस लाइन में आई। जिलाधिकारी आनंद कुमार व पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने पुलिस लाइन में हेलीपैड पर जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का स्वागत किया। गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन ने क्षय रोग से पीड़ित बच्चों को गोद लेने वाले लोगों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से इस कार्य के लिए आगे बढ़ कराने की अपील की। कार्यक्रम के बाद पुलिस लाइन में एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था जहां राज्यपाल महोदया ने हर स्टॉल पर जाकर बड़ी बारीकी के साथ हस्त निर्मित उत्पादों को देखा। कार्यक्रम अभी चल रहा है हिन्दुस्थान समाचार/अरुण कुमार दीक्षित/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in