government-to-buy-wheat-from-farmers-till-june-15-yogi-adityanath
government-to-buy-wheat-from-farmers-till-june-15-yogi-adityanath

किसानों से 15 जून तक गेहूं खरीदेगी सरकार : योगी आदित्यानाथ

लखनऊ, 04 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से किसानों के साथ संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने आश्वस्त कराया कि 15 जून तक गेहूं खरीद जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि 82 प्रतिशत से अधिक किसानों को गेहूं मूल्य का भुगतान हो चुका है। प्रतिदिन 90,000 से 01 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने किसानों से गेहूं क्रय केन्द्रों के संचालन, गेहूं खरीद व भुगतान की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। योगी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं फसल को खरीदे जाने की प्रक्रिया कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए तेजी से चल रही है। कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद गेहूं क्रय अभियान के तहत अब तक 14,22,340.76 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीदा गया, जो पिछले वर्ष से दोगुना अधिक है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने किसानों से कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए स्वयं, परिवार तथा समाज का बचाव करने का आह्वान किया। उन्होंने प्रदेश व देश की प्रगति व समृद्धि में किसानों के पुरुषार्थ और परिश्रम के योगदान की सराहना की। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को क्रय केन्द्रों पर किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। अधिकारियों को किसानों से समन्वय बनाते हुए और कोविड से सुरक्षा के प्रति जागरूक रहते हुए, पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ कार्याें को सम्पादित करने के निर्देश दिए। योगी ने बताया कि वर्तमान में लगभग 6,000 केन्द्र संचालित हो रहे हैं। किसानों को गेहूं खरीद का भुगतान 72 घण्टे के दौरान सुनिश्चित किया जा रहा है। क्रय केन्द्रों पर ई-पाॅस मशीनों की व्यवस्था की गयी है, जिनके माध्यम से पारदर्शिता के साथ गेहूं क्रय किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 05 मई से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति व्यक्ति 05 किलो निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। श्रमिक, रिक्शा, ठेला, रेहड़ी, दैनिक मजदूर आदि को भोजन की समस्या न हो इसके लिए सामुदायिक किचन की व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 08 जनपदों-गोरखपुर, वाराणसी, बागपत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, बाराबंकी, झांसी तथा मुजफ्फरनगर के किसानों से संवाद किया। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in