government-schemes-should-be-benefited-by-registering-vendors-municipal-commissioner
government-schemes-should-be-benefited-by-registering-vendors-municipal-commissioner

वेन्डर्सों का रजिस्ट्रेशन कराकर सरकारी योजनाओं का दिलाया जाए लाभ : नगर आयुक्त

— महानगर के सभी पार्षद कैंप लगाकर अपने—अपने वार्ड के वेन्डर्सों का कराएं रजिस्ट्रेशन कानपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। केन्द्र और प्रदेश सरकार छोटे—छोटे कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले वेन्डर्सों के उत्थान को तत्पर हैं। इनके लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित हो रही हैं, पर जानकारी के आभाव में उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में महानगर के सभी पार्षद यह सुनिश्चित कर लें कि अपने—अपने वार्ड के वेन्डर्सों का रजिस्ट्रेशन कैंप लगाकर करायें, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। यह बातें शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने कही। नगर निगम के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना पीएम स्वनिधि के अन्तर्गत वेन्डर्स के रजिस्ट्रेशन में और वृद्धि किये जाने को लेकर महानगर के पार्षदों के साथ बैठक की। जोन-एक, चार व छह के समस्त पार्षदों की बैठक मोतीझील कार्यालय में की गयी। जोन- दो की बैठक कृष्णा नगर जोनल कार्यालय में की गयी। जोन- तीन व पांच की बैठक गोविन्द नगर जोनल कार्यालय- पांच में की गयी। नगर आयुक्त ने सभी पार्षदों से बैठक के दौरान कहा कि अपने-अपने वार्ड में टी-स्टाल, पान की दुकान, मोची, फूड की दुकान, नाई की दुकान, हाकर्स, धोबी (जो सड़क पर कार्य करते है), केबिल आपरेटर का कार्य, बढ़ई का कार्य, कोरियर वाले इत्यादि जो हों, उन्हे वेन्डर्स की श्रेणी में करते हुए उनका रजिस्ट्रेशन कराते हुए बैंक से ऋण के लिए आवेदन कराया जाये। उन्होंने कहा कि यह अत्यन्त आवश्यक कार्य है, इस प्रकार के आवेदन से वेन्डर्स को आठ तरह के लाभ मिलेंगें। बताया कि रजिस्ट्रेशन से वेन्डर्सों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना,बी0ओ0सी0डब्लू0 (लेवर योजना), वन नेशन वन राशनकार्ड, जननी सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना का लाभ मिलेगा। नगर आयुक्त ने कहा कि जब वेन्डर्स का रजिस्ट्रेशन हो जायेगा, तो इस तरह के लाभ के लिए उसे बार-बार बैंक या अन्य संस्था के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वेन्डर्स को रजिस्ट्रेशन में मात्र 50 रुपये देने होंगे। इसमें उसका आधार नम्बर भी बैंक से लिंक हो जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in