government-providing-all-necessary-facilities-to-the-children-of-council-schools-satish-chandra-divedi
government-providing-all-necessary-facilities-to-the-children-of-council-schools-satish-chandra-divedi

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं दे रही सरकार : सतीश चंद्र दिवेदी

सिद्धार्थनगर, 21 फ़रवरी (हि.स)। विकलांगों को दया का पात्र समझा जाता है। लेकिन प्रधानमंत्री ने इन्हें दिव्यांग नाम दिया है। दिव्यांग लोगों में भी विशेष प्रतिभा होती है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग सारी सुविधा प्रदान करता है। यह बातें बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र दिवेदी ने रविवार को संसाधन केंद्र इटवा पर विभाग द्वारा उपकरण वितरण के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि स्कूल न आने वाले बच्चों के लिए शारदा अभियान चलाया जा रहा है। समर्थ एप के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर उन्हें शिक्षा प्रदान की जाती है। सभी बच्चों को शिक्षा देने का संकल्प बेसिक शिक्षा विभाग ले चुका है। बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ें तथा देश और समाज की सेवा करें। साथ ही अपने मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा बनें। समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना कार्यालय के राकेश पांडेय ने कहा कि समेकित शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय तक ये दिव्यांग बच्चे आसानी से विद्यालय पहुंच सकें, इसलिए उन्हें ट्राई साईकल सहित अन्य सहायक उपकरण प्रदान किया जा रहा है। कोई भी दिव्यांग बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इनका चिन्हांकन और नामांकन कराकर सरकार द्वारा दी जाने वाले सुविधा को प्राप्त कर सकें। ये बच्चे सहानुभूति नहीं बल्की ये समानभूति के हकदार हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा देने लिए 45 शिक्षक पूरे जनपद में तैनात हैं। ये लोग जरूरत के हिसाब से विद्द्यालयों पर जाकर दिव्यांग बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। जनपद में 5021 बच्चे इस श्रेणी में चिन्हित किये गए हैं। जिनमे से 177 बच्चों को आज उपकरण वितरित किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/बलराम/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in