government-of-india-will-reduce-the-reduction-in-road-accidents-through-irad
government-of-india-will-reduce-the-reduction-in-road-accidents-through-irad

आईआरएडी के जरिये भारत सरकार सड़क दुर्घटनाओं में लाएगी कमी

— पुलिसकर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण, ऐप में घटना की देनी होगी जानकारी कानपुर, 19 मार्च (हि.स.)। देश भर हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय ने कमर कस ली है। इसके लिए आईआईटी चेन्नई और एनआईसी ने इंट्रीग्रेटेड रोड ऐक्सिडेंट डाटाबेस (आईआरएडी) ऐप को तैयार किया है। इस ऐप के जरिये दुर्घटनाओं की पूरी जानकारी संबंधित पुलिसकर्मी भारत सरकार को भेजेंगे। जिससे यह पता चल सकेगा कि किस जगह पर अधिक दुर्घटनाएं हो रही है और उसके पीछे का कारण क्या है। जानकारियां मिलने के अनुसार ही भारत सरकार अध्ययन कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आगे की योजना बनाएगी। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं उनमें कमी लाने के लिए न सिर्फ आंकड़े तैयार किए जाएंगे बल्कि हादसे का कारण तलाशकर उनका समाधान किया जाएगा। डीआईओ सुनीत कुमार बाजपेई और एडीआईओ अंजन कुमार गोस्वामी के निर्देशन में रोलआउट मैनेजर अमित कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिसमें समस्त पुलिस थानों की पुलिस को शामिल किया गया है।दुर्घटना होने पर पुलिसकर्मी मौके पर दुर्घटना से संबंधित फोटो और वीडियो के साथ अन्य जानकारी ऐप में अपलोड करेंगे। अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अंजन कुमार गोस्वामी ने बताया कि इंट्रीग्रेटेड रोड ऐक्सिडेंट डाटाबेस (आईआरएडी) योजना सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की पहल है। आईआरएडी एप्लिकेशन आईआईटी चेन्नई और एनआईसी द्वारा सम्मिलित रुप से तैयार किया गया है। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए आईआरएडी ऐप लांच किया जा चुका है, जिसका जनपद के दो थाना क्षेत्रों रेल बाजार और बाबूपुरवा में ड्राई रन भी किया जा चुका है। ड्राई रन के दौरान संबंधित थाने के थानाध्यक्ष एवं कर्मचारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुनीत कुमार बाजपेई, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अंजन कुमार गोस्वामी एआरटीओ सुनील दत्त और आईआरएडी रोलआउट मैनेजर अमित कुमार सिंह उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in