government-is-working-to-sell-the-country39s-assets-rajya-sabha-mp
government-is-working-to-sell-the-country39s-assets-rajya-sabha-mp

देश की संपत्तियों को बेचने का काम कर रही है सरकार : राज्यसभा सांसद

- केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी बजट है झूठ का पुलिंदा हमीरपुर, 25 फरवरी (हि.स.)। सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद विशम्भर निषाद ने गुरुवार को शाम कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार देश की संपत्तियों को बेचने का काम कर रही हैं। बढ़ती महंगाई व कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए सरकार को सभी मुद्दों में विफल बताया है। कहा कि उद्योगपतियों के इशारे पर बजट पास किया गया है। पार्टी कार्यालय में सपा की ओर से मुख्य सचेतक बनने के बाद जनपद में पहला दौरा होने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरह से डीजल, पेट्रोल के दाम बढ़ाए हैं। उससे बेतहाशा महंगाई में वृद्धि हुई है। कहा कि उन्होंने संसद में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी सवाल किया था। किसान काले कानून के खिलाफ धरने में बैठा है। वहीं, केंद्र सरकार सभी की आय दोगुनी बढ़ाने की बात कर रही है। कहा कि अखिलेश यादव ने उप्र में नहर व ट्यूबवेल का पानी मुफ्त किया था। जिससे किसान की लागत घटी और आय बढ़ी थी। कहा कि राम के देश में पेट्रोल सौ रुपये क्यों बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन दुराचार, दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल, ज्ञान सिंह यादव, राजेश कुमार, हसन खान आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in