government-is-running-many-schemes-to-provide-health-facilities-to-the-poor---ashwini-choubey
government-is-running-many-schemes-to-provide-health-facilities-to-the-poor---ashwini-choubey

गरीबों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने को सरकार चला रही कई योजनाएं - अश्विनी चौबे

- लखनऊ विश्वविद्यालय में शुरू हुई दो दिवसीय ज्ञान प्रसार कार्यशाला, यूपी के स्वास्थ्य मंत्री भी रहे मौजूद लखनऊ, 01 मार्च (हि.स.)। लखनऊ विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के जनसंख्या अनुसंधान केंद्र में सोमवार को दो दिवसीय ज्ञान प्रसार कार्यशाला शुरू हुआ। कार्यशाला के मुख्य अतिथि भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अश्विनी चौबे ने विशेष रूप से कोविड-19 के समय में स्वास्थ्य नीति की सफलता में साक्ष्य आधारित अनुसंधान की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सरकार आबादी के निचले हिस्से तक स्वास्थ्य सुविधा की पहुंच को सक्षम करने के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने जय जवान जय किसान और जय विज्ञान के साथ-साथ जय अनुसन्धान के रूप में शोध के महत्व का उल्लेख किया। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने डिजिटल पहल के माध्यम से महामारी से निपटने में योगी सरकार की सफलता पर प्रकाश डाला और कहा कि इसी श्रृंखला में अनमोल ऐप नवीनतम पहल है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय अपने संबोधन में पीआरसी के लिए बेहतर बिल्डिंग की सुविधा और शिक्षण स्टाफ की आवश्यकता की तरफ मंत्री का ध्यान आकर्षित किया, जिसके फलस्वरूप मंत्री द्वारा भवन के लिए अनुदान का वादा किया गया। भारत सरकार के सांख्यिकी विभाग के महानिदेशक डॉ डीके ओझा ने देश के विभिन्न पीआरसी द्वारा किए गए हालिया और सबसे उपयुक्त शोधों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर पीआरसी और इसकी वेबसाइट व लोगो भी उद्घाटन कार्यक्रम में लॉन्च किया गया। इस अवसर पर अश्विनी चौबे ने विश्वविद्यालय परिसर के गेट नंबर 2 में नव स्थापित जनसंख्या घड़ी का उद्घाटन किया। इसके साथ ही इस अवसर पर आरसीएच-अनमोल ऐप भी लॉन्च किया गया। पीआरसी के कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में इसका लोगो और इसकी वेबसाइट भी लॉन्च की गई। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in