government-is-providing-adequate-uninterrupted-and-cheap-electricity-to-the-public-shrikant-sharma
government-is-providing-adequate-uninterrupted-and-cheap-electricity-to-the-public-shrikant-sharma

जनता को पर्याप्त, निर्बाध व सस्ती बिजली उपलब्ध करा रही सरकार: श्रीकांत शर्मा

गाजियाबाद, 12 जून (हि.स.)। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को वसुंधरा स्थित विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की बिजली संबंधी समस्या को लेकर निस्तारण को लेकर गंभीर है। प्रदेश सरकार जनता को पर्याप्त, निर्बाध और सस्ती बिजली उपलब्ध करा रही है। सरकार ने बिजली आपूर्ति में ऐतिहासिक सुधार किया है। उपभोक्ताओं को मोबाइल फोन के बिलों की तरह बिजली का बिल भी समय से भुगतान करने की आदत बनानी चाहिए। वसुंधरा सब स्टेशन के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पूर्व सरकारों में 16 मेगावाट बिजली की आपूर्ति भी ठीक से नहीं हो पा रही थी। कहीं भी बिजली नियमित रूप से लोगों को नहीं मिल रही थी। जबसे प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है तबसे बिजली आपूर्ति में लगातार सुधार आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में 54 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति बढ़ोतरी में की गई है। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आज स्थिति यह है 20 हजार मेगा वाट बिजली निर्बाध रूप से आपूर्ति कर रहे हैं। आज हम शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे, तहसील स्तर पर 20 से 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति कर रहे हैं। जबकि पहले ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर से बिजली दी जाती थी और गांव में 8-8 दिन में बिजली के दर्शन हो पाते थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार बिजली की आपूर्ति सुधारने में के प्रयास में लगी है। उन्होंने कहा कि यदि जनता समय से बिजली बिल जमा करके सहयोग करेगी तो आने वाले समय में बिजली सस्ती भी की जा सकती है। पिछले 03 सालों में बिजली निगम ने कोई वृद्धि नहीं की है। कोरोना के दौरान हम लोग बिजली को लेकर तैयारी नहीं कर पाए, लेकिन उस पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। आने वाले समय में लोगों को बिजली की कोई दिक्कत नहीं होगी। एक सवाल के जवाब में श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों आंधी-तूफान आने से बिजली जरूर बाधित हुई है जिसकी वजह तार टूट ना खंभे गिरना आदि रहे हैं। लेकिन सब कुछ काबू कर लिया गया है और आने वाले समय में लोगों को कोई दिक्कत नहीं आएगी।। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों से बिजली आपूर्ति को लेकर फीडबैक लिया। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in