government-implemented-many-beneficial-schemes-in-four-years-jaswant-saini
government-implemented-many-beneficial-schemes-in-four-years-jaswant-saini

सरकार ने चार साल में लागू की अनेक लाभकारी योजनाएं: जसवन्त सैनी

फिरोजाबाद, 19 मार्च (हि.स.)। नगर के गांधी पार्क मैदान पर शुक्रवार को प्रदेश सरकार के चार साल पूर्ण होने पर जनपद के विकास पर आधारित एक विकास पुस्तिका का विमोचन राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष जसवन्त सैनी ने किया गया। इस मौके पर एक विकास प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चार साल में अनेक लाभकारी योजनाएं लागू की। चार साल पूर्व जो भय एवं असुरक्षा का माहौल जनता के बीच व्याप्त था, उसे समाप्त कर अमन चैन का वातावरण तैयार किया गया है। जिस संकल्प पत्र को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता के बीच गए थे। सरकार बनने के बाद तुरंत ही उस पर अमल कर किसानों, मजदूरों, नौजवनों, महिलाओं, बालिकाओं, छात्र-छात्राओं के कल्याण के लिए अनेका लाभकारी योजनाऐं लागू की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 'रिफार्म, परफाॅर्म तथा ट्रासफार्म' योजनाओं के आधार पर नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, सड़क, आवास, शौचालय, पेेंशन, छात्रवृत्ति, रोजगार उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का कार्य किया है। प्रदेश सरकार द्वारा कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर किया है तथा अराजक तत्वों, भू-माफियाओं, मनचलों के विरूद्ध अभियान चलाकर भयमुक्त वातावरण कायम किया है। कार्यक्रम के दौरान विधायक सदर मनीष असीजा ने कहा कि कोविड काल के दौरान ही मुख्यमंत्री ने आम जनता की चिंता करते हुए उनको मुफ्त खाद्यान्न, प्रवासियों को भोजन तथा मनरेगा के माध्यम से घर में ही रोजगार उपलब्ध कराया है। समाज के हर वर्ग के साथ सरकार खड़ी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in