governance-administration-saving-criminals-by-suppressing-gang-rape-incident-gaya-charan-dinkar
governance-administration-saving-criminals-by-suppressing-gang-rape-incident-gaya-charan-dinkar

गैंगरेप की घटना को दबाकर अपराधियों को बचा रहा शासन-प्रशासन : गया चरन दिनकर

- दोहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिले पूर्व कैबिनेट मंत्री गया चरन दिनकर - पूर्व मंत्री ने की किशोरी के दोबारा पोस्टमार्टम कराने की माँग चित्रकूट, 23 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ बसपा नेता एवं यूपी के पूर्व कैबिनेट गया चरन दिनकर ने शनिवार को मानिकपुर थाना क्षेत्र के निही गांव के कोडरिया गाँव मे पहुँच कर बीती गुरुवार को हुई दोहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिल कर घटना की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक चंद्रभान सिंह पटेल आदि सैकड़ो बसपाई मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि शासन -प्रशासन गैंग रेप की घटना को दबा कर अपराधियों को बचा रही है। उन्होंने बढ़ते अपराधों के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए किशोरी के शव का पांच डाक्टरों के पैनल से दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। पूर्व मंत्री ने कहा कि गुरुवार को निही गांव के कोडरिया में रामराज कोल की पुत्री पार्वती (15) व मृतका की बहन का लड़का ब्रजेन्द्र (4) पुत्र बिनोद कोल निवासी मारकुंडी कोडरिया गाँव से करीब एक किलोमीटर दूर खेत मे सिचाई कर रहे पिता को खाना देने गई थी। पिता को खाना देने के बाद लौटते समय रास्ते मे पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने बच्ची के मुंह मे कपड़ा ठूस कर दुष्कर्म किया था। बच्ची नग्न स्थित में पड़ी थी। वही पास में लड़का घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। मृतका का पिता शाम करीब साढ़े पांच बजे खेत से घर आते समय बेटी को मृत अवस्था और नाती को तड़पते देखकर चीखने चिल्लाने लगा इस बीच रोने धोने की आवाज गाँव मोहल्ले के लोग मौके पर पहुँच गए ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुँच घायल नाती ब्रजेन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा लेकिन रास्ते मे उसकी मौत हो गयी।इसके बाद पुलिस ने आनन फानन में दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया था। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि परिजनों को वहाँ से रात्रि घर वापस भेजने के बाद अपनी मौजूदगी में शवो का पोस्टमार्टम करवाया और सुबह दोनो शवो को अपनी देखरेख में आनन फानन दफ़नवा दिया। जिससे पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार से माँग उठाई है कि नाबालिक बच्ची के शव को पुनः 5 डॉक्टरों का पैनल बना कर पोस्टमार्टम कराया जाये। घटना में शामिल वास्तविक दोषियों को तत्काल पता कर जेल भेजा जाये। और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा की सुनवाई कर जल्द से जल्द मौत की सजा कराई जाए। इसके अलावा पीड़ित परिवार भूमिहीन है तत्काल 5 एकड़ का पट्टा दिया जाये, रहने के लिए घर और सुरक्षा के इंतजाम कराए जाये। साथ ही संपर्क मार्ग से मजरे तक सड़क बनाई जाये। पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि मजरे तक सड़क होती तो मासूम ब्रेजेंद्र को 108 नंबर से तत्काल ले जाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी। पूर्व मंत्री के साथ लालाराम अहिरवार, मुकेश अहिरवार, मधुशरण कुशवाहा, जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा, पूर्व विधायक चंद्रभान पटेल, एड0 कौशलेंद्र कुमार, दरबारी लाल वर्मा, बलबीर पाल, कुलदीप सिंह, शिव औतार त्रिपाठी, प्रेमचंद भारतीय आदि आधा सैकड़ा गाड़ियों से सैकड़ो बसपाई मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रतन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in