गोरखपुर से बेंगलुरू-मुम्बई रूट पर दौड़ेंगी तेज रफ्तार वाली प्राइवेट ट्रेनें
गोरखपुर से बेंगलुरू-मुम्बई रूट पर दौड़ेंगी तेज रफ्तार वाली प्राइवेट ट्रेनें

गोरखपुर से बेंगलुरू-मुम्बई रूट पर दौड़ेंगी तेज रफ्तार वाली प्राइवेट ट्रेनें

गोरखपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। देश भर में 109 रास्तों पर प्राइवेट ट्रेनों संचालन शुरू करने की कवायद शुरू है। जिनमें दे दो ट्रेनें गोरखपुर से भी चलेंगी। ये ट्रेनें गोरखपुर से बंगलुरू और मुम्बई जाने वाले रास्तों पर दौड़ेंगी। ट्रेन का किराया बाद में तय किया जाएगा। बता दें कि ट्रेनों को चलाने के लिए निजी कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं। रेलवे द्वारा देश भर के चिह्रित 109 रास्तों पर प्राइवेट ट्रेनों को चलाने के लिए देश भर में 12 क्लस्टर बनाए गए हैं। रेलवे द्वारा जारी किए गए रूट के शेड्यूल चार्ट के मुताबिक गोरखपुर जंक्शन से बेंगलुरू रूट के लिए पटना क्लस्टर और गोरखपुर से मुम्बई रूट के लिए प्रयागराज क्लस्टर से ट्रेनों का संचालन होना है। इसके लिए निजी संचालकों को आमंत्रित किया गया है। कहा जा रहा है कि निजी ट्रेनों के चलने से यात्रियों को जहां सहूलियतें मिलेंगी, वहीं ट्रेनों में सीट न मिलने वाली परेशानी भी काफी हद तक ठीक हो जाएगी। यहां से भी ट्रेनों को चलाने की है योजना पूर्वोत्तर रेलवे में प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, फैजाबाद से भी निजी ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा कई ट्रेनें एनईआर होकर भी चलेंगी। इसके लिए भी रूट निर्धारित किया गया है। हाईस्पीड और अत्याधुनिक होंगी ट्रेन ये ट्रेनें तेजस की तरह ही हाईस्पीड पर चलेंगी। इतना ही नहीं, ट्रेनें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भी होंगी। तेज स्पीड होने की वजह से यात्रा करने के समय मे कमी आएगी तो अत्याधुनिक होने के नाते यात्रियों की सुविधाएं बढ़ेंगी। रेलवे के होंगे गार्ड-ड्राइवर इन ट्रेनों में गार्ड व ड्राइवर रेलवे के होंगे। ट्रैक मेंटेनेंस भी रेलवे के हिस्से में होगा। बाकी स्टॉफ कंपनियां खुद रखेंगी। ट्रेन के कोच का निर्माण मेक इन इंडिया तर्ज पर होगा। इसके पीछे रोजगार सृजन की मंशा है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in