गोरखपुर में 18 नए मामले आये, लखनऊ में कोरोना संक्रमित महिला की मौत

गोरखपुर में 18 नए मामले आये, लखनऊ में कोरोना संक्रमित महिला की मौत
गोरखपुर में 18 नए मामले आये, लखनऊ में कोरोना संक्रमित महिला की मौत

गोरखपुर, 07 जुलाई (हि.स.)। जिले में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में शहर में चार नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा 14 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिले हैं। लखनऊ में गोरखपुर की भर्ती एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत भी हो गई है। इस समय जिले में 485 पॉजिटिव केस हैं। इसकी पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि सदर के लाल डिग्गी में एक, मिर्जापुर में एक, बसंतपुर और मौर्या टोला में एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़हलगंज में नौ मरीज मिले हैं। इनमें काली चौराहा एक, शुकुलपुरी में एक, महादेवा में एक, महुलिया पोयल में एक, तिवारीपुर में दो, बेलिया में दो और चिल्लूपार में एक शामिल है। इसी तरह से पाली के बड़गो में एक, कौड़ीराम के सुखना बेलीपार में दो, खजनी में एक, चरगांवा के चिलुआताल में एक केस मिला है। सीएमओ ने बताया कि कोरोना मृत मरीजों की संख्या 13 से बढ़कर 14 हो गई है। लखनऊ में भर्ती एक महिला की मौत मंगलवार को हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in