गोरखपुर : कोरोना से परिवार के परिवार प्रभावित, 24 घंटे में 81 मरीज मिले
गोरखपुर : कोरोना से परिवार के परिवार प्रभावित, 24 घंटे में 81 मरीज मिले

गोरखपुर : कोरोना से परिवार के परिवार प्रभावित, 24 घंटे में 81 मरीज मिले

अपडेट गोरखपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। गोरखपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 81 नए मरीज मिले हैं। 59 मरीज शहरी क्षेत्र से हैं। शुक्रवार को मिले मरीजों में जिला न्यायालय और सदर तहसील के दो-दो कर्मचारी, कैंट थाना और पुलिस लाइंस के एक-एक कर्मचारी और एक निजी बैंक के तीन कर्मचारी शामिल हैं। हालात यह है कि अब कोरोना से कई परिवारों के दो-तीन या चार सदस्य तक प्रभावित हो गए हैं। बता दें कि गोरखपुर में अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1430 हो चुकी है। हालांकि इनमें से 740 मरीज ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को मिले संक्रमितों में तीन परिवारों के कई सदस्य शामिल हैं। इनमें छोटे बच्चों से लगायत बुजुर्ग तक हैं। जयंतीपुर के एक ही परिवार के चार संक्रमित मिले हैं। इनमें पांच साल की बच्ची और 10 साल का एक बालक शामिल है। इसी मोहल्ले का एक युवक भी पॉजिटिव मिला है। खुर्रमपुर में भी एक ही परिवार में चार संक्रमित मिले हैं। इनमें भी दो बच्चे, एक युवक और एक बुजुर्ग शामिल हैं। इसी मोहल्ले के तीन अन्य लोग भी संक्रमित मिले हैं। रेलवे कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के चार लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें चार, तीन और आठ साल के तीन मासूम शामिल है। इनके अलावा शहरी क्षेत्र में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बसंतपुर में चार, लाल डिग्गी, इलाहीबाग, अली नगर, सूरजकुंड, अलहादपुर में एक-एक संक्रमित मिले हैं। वहीं, मोहद्दीपुर में दो, इस्मालपुर में दो, साहबगंज में एक, मिर्जापुर में एक, जाफरा बाजार में एक, शाहमारूफ में एक, कैंट थाना में एक, सिविल लाइंस में एक, बसंत बिहार कॉलोनी में एक, एसके लाल क्लीनिक में दो, राम जानकी नगर में एक, माया बाजार में दो, राप्ती नगर फेत तीन में एक, वृंदा कॉलोनी में एक, नथमलपुर में एक मरीज मिला है। देहात क्षेत्र की यह है स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों में बांसगांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर-10 में एक, बांसगांव तहसील में दो कर्मी और वार्ड नंबर आठ में एक मरीज संक्रमित मिला है। इसके अलावा चरगांवा के चिलुआताल, जंगल बहादुर अली, विशनपुर, बरगदगवां में एक-एक मरीज मिले हैं। खोराबार में एक, पिपरौली के एकला बाजार में तीन और गीडा में एक, सहजनवां के जोगिया कोयल में तीन और सहजनवां में एक मरीज मिले हैं। इसके अलावा पांच अन्य मरीज अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत का कहना है कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिवारीजों की भी कोरोना जांच की जाएगी। इलाके सील करने के साथ ही सेनेटाइजेशन के निर्देश दिए गए हैं। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद /दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in