gorakhpur-those-coming-from-kerala-maharashtra-will-have-corona-investigation-camp-will-be-started
gorakhpur-those-coming-from-kerala-maharashtra-will-have-corona-investigation-camp-will-be-started

गोरखपुर : केरल-महाराष्ट्र से आने वालों की होगी कोरोना जांच, लगेंगे कैम्प

गोरखपुर, 02 मार्च (हि.स.)। देश के दो प्रान्तों महाराष्ट्र और केरल में दूसरी बार कोरोना वायरस के दस्तक देने के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार सतर्क हो गई है। अब इन दोनों प्रान्तों से आने वालों की कोरोना जांच होगी। इस बावत निर्देश जारी कर दिया गया है। एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर कैंप लगाए जाएंगे और दोनों राज्यों से आने वालों की एंटीजन जांच की जाएगी। इतना ही नहीं, व्यक्ति के पॉजिटिव आने या लक्षण मिलने पर रीयल टाइम पालीमरेज चेन रियेक्शन (आरटीपीसीआर) भी जांच कराई जाएगी। उसमें यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो कोरोना के नए स्ट्रेन की जांच के लिए नमूने किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ या बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) वाराणसी भेजा जाएगा। बता दें कि मुंबाई व केरल से आने वालों की थर्मल स्कैनिंग पहले से ही चल रही है। अब एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर उनकी एंटीजन किट से कोरोना जांच होगी। युवाओं के पॉजिटिव आने पर उन्हें सतर्कता के साथ होम आइसोलेट होने की सलाह दी जाएगी। यदि पॉजिटिव व्यक्ति की उम्र 50 वर्ष से अधिक है तो उसे तत्काल कोविड अस्पताल में भर्ती करा किया जाएगा। केवल बीआरडी में चल रहा कोविड अस्पताल शहर के लगभग सभी कोविड अस्पताल बंद हैं। केवल बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में 300 बेड का अस्पताल सक्रिय है। जरूरत पड़ने पर इसी अस्पताल का उपयोग किया जाएगा। माइक्रोबायोलाजी विभागाध्यक्ष ने कहा बीआरडी मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग के अध्यक्ष डा. अमरेश सिंह का कहना है कि बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में कोरोना के नए स्ट्रेन की जांच की सुविधा अभी नहीं है। मुंबई व केरल से आने वालों की आरटीपीसीआर जांच पॉजिटिव आने के बाद उनके नमूने केजीएमयू या बीएचयू भेजे जाएंगे। सीएमओ ने कहा इस संबंध में सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि मुंबई व केरल से आने वालों की कोरोना जांच का निर्देश शासन से मिला है। एक-दो दिन में रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर एंटीजन जांच के लिए कैंप लगा दिया जाएगा। लक्षण दिखने पर आरटीपीसीआर जांच के लिए भी नमूने लिए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in