gorakhpur-shaheed-ashfaq-ullah-khan-zu-gets-two-39vanraj39
gorakhpur-shaheed-ashfaq-ullah-khan-zu-gets-two-39vanraj39

गोरखपुर : शहीद अशफाक उल्लाह खान ज़ू को मिले दो 'वनराज'

गोरखपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से एक शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान का निर्माण अपने अन्तिम चरण में है। अब यहां वन्य जीवों को ले जाने का सिलसिला चल रहा है। ऐसे में रविवार को इस चिड़िया घर के लिए दो वनराज मिल गए। शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां प्राणि उद्यान, गोरखपुर के निदेशक डॉ. राजामोहन के मुताबिक इटावा सफारी पार्क्स, इटावा से आये 02 बब्बर शेर पटौदी व मरियम के स्थानांतरण की प्रक्रिया गोरखपुर प्राणी उद्यान के सफलता पूर्वक हो गई है। वन्य जीव विशेषज्ञों के निर्देशन में यह कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण की गयी है। टीम के सदस्यों की कड़ी मेहनत से यह कार्य संभव होता है। इटावा से पूरी रात यात्रा कर दोनों शेरों को सकुशल रविवार की सुबह यह टीम गोरखपुर पहुंची है। दोनो बब्बर शेर पूर्णतः स्वस्थ और एक्टिव हैं। अब इन शेरों को उनके सम्बन्धित बाडे के हाउस में रखा गया है। यहां अब केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली की गाइड लाइन के अनुसार इन्हें 21 से 30 दिन तक कोरेंटाइन में रखा गया है। बता दें कि नवनिर्मित प्राणि-उद्यान में विभिन्न प्राणि उद्यानों से कुल 58 प्रजातियों के वन्य प्राणियों को रखा जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए कुल 33 बाड़ों का निर्माण कराया गया है। ज्ञातव्य है कि 11 फरवरी से प्राणि उद्यान के निदेशक डॉ. एच. राजमोहन की देखरेख में प्राणि उद्यान के लिए प्रथम चरण के वन्य जीवों का स्थानांतरण जारी है। यह कार्य विशेष रूप से पशुपालन विभाग के वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह की निगरानी में गोरखपुर ज़ू के पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in