gorakhpur-ltt-superfast-and-kushinagar-special-trains-will-run-from-changed-number-from-april-11
gorakhpur-ltt-superfast-and-kushinagar-special-trains-will-run-from-changed-number-from-april-11

गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट और कुशीनगर स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से बदले नम्बर से चलेंगी

लखनऊ,19 फरवरी (हि.स.)। रेलवे प्रशासन पूर्वांचल से लखनऊ होकर मुम्बई जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस और गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 11 अप्रैल से बदले ट्रेन नम्बर से चलाएगा। रेल प्रशासन के मुताबिक, 11 अप्रैल से कुशीनगर एक्सप्रेस को सुपरफास्ट ट्रेन का दर्जा मिल जाएगा। इससे सेकेंड सीटिंग क्लास, स्लीपर और एसी श्रेणी में यात्रियों को सुपरफास्ट चार्ज भी किराए के साथ देना पड़ेगा। जबकि दूसरी ट्रेन एलटीटी- गोरखपुर सुपरफास्ट है। इस ट्रेन के नम्बर को बदलने के साथ इसके समय में भी बदलाव किया जाएगा। 02542 एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का 11 अप्रैल से नम्बर 02103 हो जाएगा। जबकि 02541 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट ट्रेन का नम्बर बदलकर 02104 हो जाएगा। एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (02103) 11 अप्रैल से एलटीटी से सुबह 11:10 बजे की जगह सुबह 5:23 बजे रवाना होगी। ट्रेन लखनऊ के ऐशबाग सुबह 11:25 बजे की जगह सुबह 06 बजे और बादशाह नगर 11:59 के स्थान पर 6:48 बजे आएगी। गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (02104) 12 अप्रैल से गोरखपुर से रात 9:50 की जगह 10:30 बजे चलकर बादशाह नगर 2:57 की जगह 3:15 बजे, ऐशबाग 3:38 की जगह 3:55 बजे होकर एलटीटी अगले दिन सुबह 04 की जगह 4:35 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से 01016 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से सुपरफास्ट बन जाएगी। इसका नम्बर परिवर्तित होकर 02537 हो जाएगा। जबकि 01015 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का नया सुपरफास्ट नम्बर 02538 होगा। कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 09 और 10 अप्रैल को गोरखपुर से नहीं चलेगी। 02538 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से एलटीटी से रात 11:59 की जगह 12:35 बजे रवाना होकर ऐशबाग अपने पूर्व समय रात 1:42 बजे आएगी। हालांकि सुपरफास्ट होने के बाद कुशीनगर एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास के किराए में 30 रुपये, सेकेंड सीटिंग क्लास में 15 रुपये, एसी थर्ड और एसी सेकेंड में 45 रुपये अलग से सुपरफास्ट चार्ज यात्रियों को देने पड़ेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in