gorakhpur-education-makes-us-ideal-citizens---anandiben-patel
gorakhpur-education-makes-us-ideal-citizens---anandiben-patel

गोरखपुर : हमें आदर्श नागरिक बनाती है शिक्षा - आनंदीबेन पटेल

- मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह - 16 छात्रो को मिला गोल्डमेडल और 1191 छात्रों को मिली उपाधि गोरखपुर, 09 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पांचवे दीक्षांत समारोह हिस्सा लिया। इस समारोह में कुलाधिपति ने 16 छात्रों को गोल्ड मेंडल और 1191 छात्रों को उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप कुमार सिंह और कुलपति जेपी पांडेय मौजू रहे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि शिक्षा हमें आदर्श नागरिक बनाती है। यह डिग्री सिर्फ कागज का टुकड़ा नहीं है बल्कि इसमें आपका और देश का भविष्य है। आज आपने प्रौद्योगिकी में जो कुछ सीखा है उसका उपयोग समाज के लिए करिए। कुलाधिपति ने कहा हमें गांव जाकर महिलाओं, बच्चों की समस्याओं को समझकर उसके समाधान का प्रयास करना चाहिए। छात्र मैडल व उपाधि पाकर बेहद खुश दिखें। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के सभी ब्रांच के मेधावियों को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने दिक्षोपदेश दिया। वहीं कुलाधिपति ने बीटेक में ओवरऑल टॉपर अनूप पांडेय को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in