gorakhpur-dig-dinesh-kumar-p-becomes-new-ssp-commander-preetinder-singh
gorakhpur-dig-dinesh-kumar-p-becomes-new-ssp-commander-preetinder-singh

गोरखपुर : डीआइजी की कमान प्रीतिंदर सिंह के हाथ, दिनेश कुमार पी. बने नए एसएसपी

गोरखपुर, 26 मार्च (हि.स.)। यूपी में शुक्रवार की सुबह आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी गई। दिनेश कुमार पी. को गोरखपुर का नया एसएसपी बनाया गया है। वहीं, गोरखपुर के एसएसपी रहे जोगिंदर कुमार को डीआईजी झांसी के पद पर भेज दिया गया है। आईजी राजेश मोदक डी. राव को आईजी कानून व्यवस्था मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है। उनकी जगह कानपुर नगर के एसएसपी रहे डॉ. प्रीतिंदर सिंह को मिली है। अब यही गोरखपुर के नया डीआईजी होंगे। बता दें कि कुछ दिनों पहले एसएसपी जोगिंदर कुमार का डीआईजी और राजेश मोदक डी. राव का आईजी रैंक पर प्रमोशन हो गया था। ऐसे ही सचींद्र पटेल को कुशीनगर, संतोष सिंह को गोंडा का एसएसपी बनाया गया है। वर्ष 2004 बैच के आईपीएस हैं प्रीतिंदर सिंह गोरखपुर के नए डीआईजी बने डॉ. प्रीतिंदर सिंह 2004 बैच के आईपीएस हैं। इससे पहले वह कानपुर नगर में एसएसपी थे। इस दौरान उनका डीआईजी रैंक पर प्रमोशन हुआ था। मूल रूप से जोगरांव लुधियाना पंजाब के निवासी प्रीतिंदर सिंह ने पटियाला के गर्वमेंट कालेज से एमबीबीएस किया है। इससे पहले वह कानपुर, लखनऊ, सोनभद्र, ललितपुर, बागपत, सीतापुर, गौतमबुद्धनगर और आगरा में एसपी व एसएसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं। 2009 बैच के आईपीएस हैं दिनेश कुमार पी. गोरखपुर के नए एसएसपी दिनेश कुमार पी. वर्ष 2009 बैच के आईपीएस हैं। मूल रूप से तमिलनाडु के सेलम तमिलनाडु के निवासी दिनेश पी. कुमार ने एग्रीकल्चर से बीएससी किया है। जुलाई 2020 तक वह झांसी में एसएसपी के पद पर तैनात थे। इनकी तेज-तर्रार कार्यशैली की वजह से उनका 11 साल में 20 बार स्थानांतरण हो चुका है। पिछले छह साल में ही उन्हें 15 बार तबादला का सामना करना पड़ा है। वह जौनपुर में महज छह दिन के लिए एसपी पद पर तैनात रहे। इससे पहले वह हमीरपुर, कन्नौज, अलीगढ़, आगरा, इटावा, कानपुर, फरूर्खाबाद, बिजनौर और सहारनपुर जैसे जिलों में एएसपी व एसपी के पदों पर रह चुके हैं। सहारनपुर में रहते हुए उन्होंने 41 लाख की डकैती का पर्दाफाश किया था। जिसके लिए उन्हें डीजीपी से मेडल मिल चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in