gorakhpur-covid-care-facility-will-be-provided-every-five-km-by-mid-june
gorakhpur-covid-care-facility-will-be-provided-every-five-km-by-mid-june

गोरखपुर : मध्य जून तक हर पांच किमी पर मिलेगी कोविड केयर सुविधा

गोरखपुर, 17 मई (हि.स.)। जून मध्य तक जिले में हर पांच किलो मीटर पर कोविड केयर की सुविधा मिलने लगेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद इस तैयारी में तेजी देखी जा रही है। डब्लूएचओ, नीति आयोग और मुंबई हाइकोर्ट द्वारा सराहे गए मुख्यमंत्री योगी के कोविड मैनजमेंट के फार्मूले (अग्रेसिव ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट ) से गोरखपुर में भी कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से गिरा है। इसे बरकरार रखने की जद्दोजहद शुरू है। अब इसकी युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू है। इसे तीसरे वेव की आशंका के मद्देनजर होने वाली तैयारियों की नजर से भी देखी जा रही है। माना जा रहा है कि यह संक्रमण का फैलाव रोकने व संक्रमितों की जान की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित करने का प्रयास है। ब्लॉक स्तर पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की रणनीति कोविड के सेकंड वेव में संक्रमण की रफ्तार तेज होने से ऑक्सीजन को मांग अचानक काफी बढ़ गई थी। अप्रैल माह के शुरुआती दिनों में गोरखपुर के गीडा में मोदी केमिकल्स और आरके ऑक्सीजन के प्लांटों में औसतन 2000 सिलेंडर ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा था। सरकार की पहल के बाद अब यहां ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता 8000 सिलेंडर प्रतिदिन की हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन से शनिवार को 40 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति मिली। चिह्नित होंगे 20 स्थान सरकार के निर्देश के बाद अब जिला प्रशासन 20 स्थानों पर ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगवाने की तैयारी में जुट गया है। यह आने वाले दिनों में ब्लॉक स्तर पर ही ऑक्सीजन की आपूर्ति की तैयारी है। हर नए कोविड अस्पताल में उनका खुद का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट तैयार कराने की कोशिश जारी है। मध्य जून तक पूरी हो जाएगी तैयारी विशेषज्ञ इस बात की आशंका जता रहे हैं कि कोविड का तीसरा वेव जुलाई अगस्त तक दस्तक देगा। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में समय पूर्व तैयारी का आदेश दे रखा है। हर ब्लॉक में मध्य जून तक 50 बेड का लक्ष्य रखा गया है। इतना ही नहीं, जिला प्रशासन ने जून मध्य तक हर ब्लॉक में कम से कम 50 बेड की सभी सुविधाओं से युक्त डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का लक्ष्य तय किया है। बोले डीएम गोरखपुर के जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन का मानना है कि 15 जून तक हम इस स्थिति में होंगे कि शहर हो या देहात; हर पांच किलोमीटर पर कोविड केयर की सुविधा उपलब्ध करा सकेंगे। तीसरे वेव में बच्चों और महिलाओं को लेकर इंतजामों पर खासा जोर दिया जा रहा है। जून मध्य तक जिले में पांच हजार कोविड बेड की सुविधा सुनिश्चित होने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in