gorakhpur-12-students-deprived-of-examination-in-aiims-will-be-examined-from-march-8
gorakhpur-12-students-deprived-of-examination-in-aiims-will-be-examined-from-march-8

गोरखपुर : एम्स में परीक्षा से वंचित 12 छात्रों की 8 मार्च से होगी परीक्षा

गोरखपुर, 07 मार्च (हि.स.)। गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एमबीबीएस कर रहे छात्रों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अब उनकी परीक्षा तिथि घोषित कर दी गयी है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक इन्हें 21 दिन पहले ही परीक्षा कराने की अनुमति देते हुए अब 08 मार्च की तिथि तय की गई है। बता दें कि उपस्थिति कम होने की वजह से एम्स प्रशासन ने 12 छात्रों की परीक्षा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद कोरोना वायरस के प्रकोप का हवाला देते हुए छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई थी। इसकी सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एम्स प्रशासन को परीक्षा करवाने का आदेश दिया था। अब एम्स प्रशासन ने परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। 17 मार्च तक परीक्षा चलेगी। इसी महीने परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि एम्स में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 12 छात्रों को कम उपस्थिति के आधार पर परीक्षा से रोक दिया गया था। इसके खिलाफ एक छात्र ने 22 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट ने 16 फरवरी को एम्स प्रशासन को 12 छात्रों की परीक्षा कराने का आदेश दिया था। कोर्ट ने आदेश दिया था कि छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए कम से कम 21 दिनों का समय मिलना चाहिए। इसके बाद एम्स प्रशासन ने आठ मार्च से परीक्षा कराने का निर्णय लिया। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in