Good news: Kovid-19 vaccine first shipment in Hamirpur
Good news: Kovid-19 vaccine first shipment in Hamirpur

खुशखबरी : हमीरपुर में कोविड-19 वैक्सीन की आयी पहली खेप

- एडीएम की मौजूदगी में नेत्र अस्पताल में डीप फ्रीजर में सुरक्षित रखी गयी वैक्सीन की 6400 डोज - शनिवार से जिला अस्पताल, मौदहा और मुस्करा सीएचसी में सौ-सौ स्वास्थ्य कर्मियों को लगेंगे टीके हमीरपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। शुक्रवार की दोपहर बांदा से कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप आते ही स्वास्थ्य विभाग के चेहरे पर चमक बिखर गई। इस वैक्सीन का वितरण शाम होते-होते मौदहा और मुस्करा ब्लाकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कर दिया गया है। कल 16 जनवरी को जनपद के 300 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन का भंडारण जिला नेत्र अस्पताल में किया गया है। अप्रैल से लगातार कोरोना से जूझ रहे जनमानस के लिए कोरोना वैक्सीन का आना राहत की बात है। नौ माह से कोरोना की वजह से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित चल रही थी। कोरोना वैक्सीन के आने की संभावना के बीच स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू कर दी थी। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के वैक्सीन लगनी थी। लिहाजा दो बार ड्राईरन का भी सफल आयोजन किया गया था। गुरुवार की रात कोरोना वैक्सीन की खेप झांसी से बांदा पहुंच गई थी। शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीन लेने पुलिस सुरक्षा के साथ बांदा पहुंची और वैक्सीन की खेप के साथ हमीरपुर को चल दी। दोपहर नेत्र अस्पताल में वैक्सीन वैन से जैसे ही वैक्सीन की पहली खेप पहुंची वैसे ही अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी तैर गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान स्वयं नेत्र अस्पताल में वैक्सीन आने की प्रतीक्षा कर रहे थे। वैक्सीन आते ही उन्होंने तत्काल एडीएम वीपी श्रीवास्तव को फोन से सूचना दी। पांच मिनट के अंदर ही एडीएम भी नेत्र अस्पताल पहुंच गए। जिसके बाद वैक्सीन बॉक्स को वैन से उतारकर नेत्र अस्पताल के अंदर लगाए गए डीप फ्रीजर में सुरक्षित रख दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि पहली खेप में 6400 डोज मिले हैं। कुल 640 वॉयल मिली है। प्रत्येक वॉयल में 5 एमएल वैक्सीन है और एक डोज में प्वाइंट 5 का होगा। उन्होंने बताया कि मौदहा, मुस्करा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला पुरुष अस्पताल में कल 100-100 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शाम होते-होते वैक्सीन मौदहा और मुस्करा सीएचसी पहुंचा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्राईरन सफलतापूर्वक कराया गया था, उसी तर्ज पर कल से वैक्सीनेशन शुरू होगा। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.रामअवतार, एसीएमओ डॉ.आरके यादव, डॉ.अनूप निगम, कोल्ड चौन मैनेजर सुरजीत मिश्रा, जिला कोल्ड चौन हैण्डलर नीरज यादव आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/ मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in