गोंडा: नल में करंट उतरने से तहसील के चौकीदार की मौत
गोंडा: नल में करंट उतरने से तहसील के चौकीदार की मौत

गोंडा: नल में करंट उतरने से तहसील के चौकीदार की मौत

गोंडा, 30 जुलाई (हि.स.)। नल में करंट उतरने से कर्नलगंज तहसील में तैनात एक चौकीदार की मौत हो गई। तहसील की सुरक्षा के लिए रात्री में ड्यूटी करने के बाद गुरुवार सुबह शौच से वापस लौटने पर चौकीदार नल पर हाथ धुलने गया था, तभी अचानक नल में उतर रहे करंट की चपेट में आ गया। निवासी कर्नलगंज थाना के गांव रामगढ़ निवासी सर्वेश कुमार 53 वर्ष बुधवार की शाम अपने घर से करनैलगंज तहसील में ड्यूटी करने आया था। गुरुवार की सुबह शौच करने के बाद चौकीदार जब तहसील परिसर के नल पर अपना हाथ धोने के लिए पहुंचा व नल चलाकर जैसे ही हाथ धोने की कोशिश की, तभी नल में पहले से उतर रहे करेंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। चौकीदार व आस पास के किसी भी व्यक्ति को इस बात कि भनक तक नहीं थी कि नल में करंट उतर रहा है। जबकि करनैलगंज तहसील में कई बार इस नल मरम्मत के लिए पैसा दिया जा चुका है। लेकिन उसका आजतक मरम्मत कार्य नहीं हुआ। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज कृपा शंकर कनौजिया ने बताया तहसील परिसर में इंडिया मार्का हैंड पंप लगा था, उसी नाम से विद्युत वाटर पंप का भी कनेक्शन था। सुबह जैसे चौकीदार सर्वेश कुमार नल पर हाथ धुलने गया था करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है। हिनूस्थान समाचार/महेन्द्र/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in