गोल्डी मसालों ने ‘जय हो लकी’ विजेताओं के नाम किए घोषित

goldie-spices-announces-39jai-ho-lucky39-winners
goldie-spices-announces-39jai-ho-lucky39-winners

- चार कारें व 40 बाइकों समेत विदेश यात्रा का इनाम पाने पर विजेताओं के चेहरे खिले कानपुर, 06 फरवरी (हि.स.)। देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य मसालों के सरताज के नाम से मशहूर गोल्डी उद्योग समूह ने संपूर्ण भारत के वरिष्ठ बिक्री अधिकारियों का एक सम्मेलन आयोजित किया। कानपुर के एक होटल में आयोजित सम्मेलन में गोल्डी उद्योग समूह से जुड़े देशभर के वरिष्ठ बिक्री अधिकारियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर गोल्डी समूह की ‘जय हो लकी’ ड्रा योजना के समापन पर विजेताओं के नाम घोषित किए गए। लकी ड्रा के तहत यहां पर चार विजेताओं को कार, 40 मोटर साइकिलें, विदेश यात्रा, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित 5201 पुरस्कार निकाले गए। कंपनी के डायरेक्टर शुभम गुप्ता ने बताया कि 1980 में स्थापित गोल्डी उद्योग वर्षों से लगातार विकसित हो रहा है। कानपुर से प्रारंभ होकर गोल्डी के उत्पाद संपूर्ण भारतवर्ष के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी धाक जमा चुके हैं। भारतीय रसोईघरों की शान एवं शुद्ध जायके की पहचान माना जाने वाला गोल्डी ब्रांड उत्तम गुणवत्ता का प्रतीक बन चुका है। कम्पनी के निदेशक सुदीप गोयनका ने बताया कि कोरोना काल में भी गोल्डी समूह ने अपने बिजनेस को विकसित किया और घर-घर तक मसालों की पहुंच को सुनिश्चित किया। उन्होंने बताया कि जहां कोरोना काल में कई कंपनियों में कर्मचारियों की छटनी की गई, वहीं गोल्डी समूह ने अपने किसी भी कर्मचारी को नहीं हटाया और उन्हें समय पर वेतन दिया। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in