godda-new-delhi-humsafar-inaugurated-on-8-april
godda-new-delhi-humsafar-inaugurated-on-8-april

गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर का उद्घाटन आठ अप्रैल को

प्रयागराज, 06 अप्रैल (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष गाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में आठ अप्रैल को रेल मंत्री पियूष गोयल गाड़ी 02307 गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर का उद्घाटन करेंगे। जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय के अनुसार हमसफर विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 02307 का उद्घाटन रेल मंत्री पियूष गोयल आठ अप्रैल को तीन बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। यह विशेष गाड़ी 02307 आठ अप्रैल को गोड्डा से चलेगी। गाड़ी संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 18, पैंट्रीकार एक एवं एसएलआर के दो डिब्बे होंगे। विशेष गाड़ियों के संचालन के अंतर्गत गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर विशेष गाड़ी 02349 गोड्डा से प्रत्येक सोमवार 19 अप्रैल से 28 जून तक तथा गाड़ी 02350 नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार 20 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। गाड़ी संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 18, पैंट्री कार एक एवं एसएलआर के दो डिब्बे होंगे। इसी प्रकार कोलकाता-आगरा विशेष गाड़ी 03167 कोलकाता से प्रत्येक गुरुवार 15 अप्रैल से 24 जून तक तथा गाड़ी 03168 आगरा कैंट से प्रत्येक शनिवार 17 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी। गाड़ी संरचना में सामान्य श्रेणी चार, स्लीपर श्रेणी नौ, पैंट्री कार एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी पांच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एक होंगे। इसी प्रकार सियालदह-आनंद विहार (ट.) सियालदह सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 02329 सियालदह से प्रत्येक मंगलवार 13 अप्रैल से 29 जून तक तथा गाड़ी 02330 आनंद विहार (ट.) से प्रत्येक बुधवार 14 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। गाड़ी संरचना में सामान्य श्रेणी तीन, स्लीपर 11, पैंट्रीकार एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी तीन, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एक, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी एक होंगे। भागलपुर-अजमेर विशेष गाड़ी 03423 भागलपुर से प्रत्येक गुरुवार 15 अप्रैल से 24 जून तक तथा गाड़ी 03424 अजमेर से प्रत्येक शुक्रवार 17 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी। गाड़ी संरचना में सामान्य श्रेणी चार, स्लीपर श्रेणी 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी तीन, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी दो डिब्बे होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in