give-khatouni-to-immediate-dependents-by-registering-a-heritage-district-magistrate
give-khatouni-to-immediate-dependents-by-registering-a-heritage-district-magistrate

वरासत दर्जकर तत्काल आश्रितों को दें खतौनी: जिलाधिकारी

चित्रकूट,16 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कर्वी तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि अविवादित वरासत दर्ज करने का अभियान चलायें। उसमें सभी के वरासत दर्जकर खतौनी दी जाये। संबंधित लेखपाल व कानूनगो अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिवार के आश्रितों के नाम वरासत कर खतौनी में दर्जकर दें। मंगलवार को जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए समस्याग्रस्त लोगों से बातकर कहा कि भूमि संबंधी मामले लम्बित नहीं रहने चाहिए। भूमि की पैमाइश व समय से आय, जाति, निवास व दैवीय आपदा के आवेदनों का निस्तारण करें। राजस्व व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूमि संबंधी मामले में राजस्व पुलिस टीम मौके पर जाकर निस्तारित करे, ताकि कोई विवाद न हो। आबादी के मामलों पर भी विशेष ध्यान दें। डीपीआरओ संजय पाण्डेय को निर्देश दिये कि पेयजल समस्या देखते हुए टैंकरों के संचालन का माइक्रोप्लान तैयार करायें। जिला समाज कल्याण अधिकारी डाॅ नीलम सिंह को निर्देश दिये कि 60 वर्ष के ऊपर के पेंशनधारकों को कोरोना वैक्सीन लगवायें। उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड में प्रगति बढाने के निर्देश दिये। एसडीएम कर्वी से दो मार्च को मिली समस्याओं के निस्तारण की गुणवत्ता जांची। इस मौके पर सीडीओ अमित आसेरी, डीएफओ कैलाश प्रकाश, सीएमओ डाॅ विनोद कुमार, एसडीएम कर्वी रामप्रकाश, सीओ सिटी शीतला प्रसाद पाण्डेय आदि अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / रतन/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in