स्वास्थ्य की दृष्टि से वरदान है योग : गिरीश यादव
स्वास्थ्य की दृष्टि से वरदान है योग : गिरीश यादव

स्वास्थ्य की दृष्टि से वरदान है योग : गिरीश यादव

जौनपुर 13 जून (हि.स.)। सरकार और प्रशासन स्तर पर आगामी 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा अपने आवास पर अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास कर औपचारिक शुभारंभ किया गया। राज्य मंत्री गिरीश यादव ने हिन्दुस्थान समाचार से बात करते हुए बताया कि मानव के स्वास्थ्य की दृष्टि से योग एक वरदान हो चुका है और प्रत्येक व्यक्ति नियमित और निरन्तरता के साथ एक घंटे तक योग के विविध पक्षों का अभ्यास कर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के साथ अपने स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बना सकते हैं। रोगों से जंग में योग की है महती भूमिका - हरीमूर्ति इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति द्वारा प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। जिसमें सभी तरह के इक्कीस आसनों के साथ गर्दन, कंधे, कमर और घुटनों से सम्बंधित समस्याओं के समाधान हेतु प्रोटोकॉल में निर्धारित सरल व्यायामों का अभ्यास कराते हुए ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशि भूषण, डॉ.संजय श्रीवास्तव, लाल बहादुर, कुलदीप योगी, विकास योगी, कार्तिकेय योगी सहित अन्य साधकों की उपस्थिति रही। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in