क्षेत्र की जनता के लिए विकास कार्य जनोपयोगी होंगे:गिरीश चन्द्र
क्षेत्र की जनता के लिए विकास कार्य जनोपयोगी होंगे:गिरीश चन्द्र

क्षेत्र की जनता के लिए विकास कार्य जनोपयोगी होंगे:गिरीश चन्द्र

वीडियो काॅन्फ्रेन्स के जरिये 22.82 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास ललितपुर,24 जुलाई (हि.स) शुक्रवार को प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन व जनपद के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा जिला पंचायत ललितपुर द्वारा कराये गये 260 निर्माण कार्यों का लखनऊ से वीडियो काॅन्फ्रेन्स के जरिये शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराये जाने क निर्देश दिये गये। जिला पंचायत में शुक्रवार को आयोजित हुए शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष जयश्री खटीक ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, पूर्व सांसद सुजान सिंह बुन्देला, बुन्देलखण्ड प्राधिकरण बोर्ड के सदस्य प्रदीप चैबे, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रदेश के राज्यमंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा जिला पंचायत 260 निर्माण कार्य जिनकी अनुमानित लागत 22.82 करोड़ है। निर्माण कार्यों का लोकार्पण करते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य हो वह गुणवत्तापूर्वक हो। उन्होंने कहा कि गुणवत्ताहीन कार्य किसी भी सूरत में बर्दाष्त नहीं किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास के कार्य लगातार कर रही है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष जयश्री खटीक ने कहा कि जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेवर ब्रिक्स, सम्पर्क मार्ग, सीसी, शमशान घाट, प्रतीक्षालय, पुलिया, कांजीहाउस, वर्कशेड/टीनशैड, घाट, चबूतरा, रैन बसेरा, नाला/नाली निर्माण, बाउण्ड्रीवाल, शौंचालय, विद्यालयों में कक्ष, दुकान, रिटर्निंग वाॅल, चैपाल आदि का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इन कार्यों से जनता को राहत मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/कुंदन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in