gi-products-manufactured-in-kashi-will-be-exported-to-the-international-market---commissioner
gi-products-manufactured-in-kashi-will-be-exported-to-the-international-market---commissioner

काशी में बनने वाले जीआई उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में निर्यात किया जाएगा - कमिश्नर

- आकर्षक डिजाइन एवं पैकेजिंग के साथ.साथ,ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग पर विशेष जोर वाराणसी, 05 फरवरी (हि.स.)। वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने काशी में बनने वाले जीआई उत्पाद (हस्तशिल्प) को ऑनलाइन मार्केटिंग एवं ई.मार्केटिंग से जोड़े जाने पर बल दिया है। जिससे इन उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार मिल सके। कमिश्नर ने यहां बनने वाले 08 तरह के जीआई उत्पाद को नई तकनीक को अपनाते हुए आकर्षक डिजाइन एवं पैकेजिंग के साथ-साथ उसके ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग पर विशेष जोर दिया है। शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में डिजाइन डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम व पैकेजिंग के 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने वाले 87 शिल्पियों को कमिश्नर ने प्रमाण पत्र दिया। हस्तशिल्पियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि काशी में बनने वाले इन जीआई उत्पादों की मांग बाजार में अधिक है। इन सामानों की आकर्षक डिजाइनिंग एवं पैकेजिंग कराकर इसे राष्ट्रीय बाजार के साथ ही साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी निर्यात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सॉफ्ट स्टोन से बनने वाले जीआई उत्पाद के लिए बुंदेलखंड के खदान से आने वाले पत्थर की उपलब्धता यहां के कारीगरों को सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में ठोस कार्रवाई किया जाएगा। बुंदेलखंड के पत्थर यहां के लोगों को सुगमता से उपलब्ध हो सके। इसके अलावा अन्य हैंडीक्राफ्ट सामग्री के डीजे वाराणसी में ही रॉ मैटेरियल बैंक की स्थापना भी किया जाएगा। ताकि इससे जुड़े लोगों को कच्चा सामग्री सुगमता से उपलब्ध हो सके। कमिश्नर ने कहा कि हस्तशिल्पी अपने उत्पादों को आधुनिक बाजार की मांग के अनुसार तैयार करे। ताकि देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसका निर्यात किया जा सके। उन्होंने संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुए कहा कि स्टोन कार्विंग एवं वुडेन कार्विंग का कार्य करने वाले लोगों को कार्य के दौरान उड़ने वाले धूल एवं बुरादे के प्रभाव से बचने के दृष्टिगत उनके लिए कार्य के दौरान लगाए जाने के लिए मास्क आदि की डिजाइनिंग कराया जाय। इस अवसर पर जीआई उत्पादों का प्रोटोटाइप प्रदर्शनी भी लगाया गया था। जिसका कमिश्नर ने अवलोकन कर उत्पादों से जुड़े लोगों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मांग के अनुरूप अपने सामग्रियों को और बेहतर बनाए जाने पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह सहित जीआई उत्पाद से जुड़े उद्यमी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in