ghazipur-dm-reached-the-house-of-gullu-chaudhary-the-life-giver-of-39bitiya-ganga39
ghazipur-dm-reached-the-house-of-gullu-chaudhary-the-life-giver-of-39bitiya-ganga39

'बिटिया गंगा' के जीवन दाता गुल्लू चौधरी के घर पहुँचे गाजीपुर डीएम

गाजीपुर, 16 जून (हि.स.)। माँँ गंगा की गोद में पाई गई 'गंगा' के जीवनदाता गुल्लू चौधरी के घर बुधवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह पहुंचे, जहां उन्होंने इनाम स्वरूप सरकार की तरफ से चल रही आवास व गांव घर तक पक्की सड़क योजनाओं से लाभान्वित करने की रूपरेखा तय करने के साथ ही रोजी रोजगार के लिए एक नई नाव देने का आश्वासन दिया। नाविक गुल्लू चौधरी बार बार 'बिटिया गंगा' को अपने साथ रखने के निवेदन करता रहा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 'बिटिया गंगा' के जीवन दाता गुल्लू चौधरी को इनाम स्वरूप आवास व अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश के क्रम में जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता के साथ गुल्लू चौधरी के घर पहुंचे, जहां उन्होंने गुल्लू के घर तक पक्की सड़क, पक्का आवास के साथ ही रोजी-रोटी की चिंता करते हुए एक नई नाव उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ पूरा प्रशासनिक अमला था। वहीं, गुल्लू चौधरी के घर के आसपास मोहल्ला वासियों की काफी भीड़ लग गई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद कहे जाने पर गुल्लू चौधरी ने हाथ जोड़कर केवल बिटिया गंगा को अपने साथ रखने की मांग किया। गुल्लू ने कहा कि हमारे लिए रोजी रोटी की चिंता करने वाली मां गंगा के तरफ से 'बिटिया गंगा' हमें प्रसाद स्वरूप मिली है। उसने निवेदन करते हुए कहा कि आप 'बिटिया गंगा' को हमें दे दीजिए, हम उसे अपने औलाद से भी बढ़कर पालेंगे। जिलाधिकारी डॉ सिंह ने गुल्लू चौधरी को समझाते हुए कहा कि फिलहाल 'बिटिया गंगा' का चिकित्सकीय परीक्षण चल रहा है। उसके पालन पोषण की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन द्वारा निभाई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीराम/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in