गाजियाबाद में 40 हज़ार बिजली उपभोक्ताओं पर 140 करोड़ बकाया, निगम ने शुरू की वसूली
गाजियाबाद में 40 हज़ार बिजली उपभोक्ताओं पर 140 करोड़ बकाया, निगम ने शुरू की वसूली

गाजियाबाद में 40 हज़ार बिजली उपभोक्ताओं पर 140 करोड़ बकाया, निगम ने शुरू की वसूली

गाजियाबाद,15 जुलाई (हि.स.)। जनपद गाजियाबाद में 40 हजार बिजली उपभोक्ताओं पर विद्युत निगम का तकरीबन 140 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है जिसको वसूलने के लिए विद्युत निगमने रणनीति तैयार कर डिस्कनेक्शन की कार्रवाई शुरू कर दी है। डिस्कनेक्शन की कार्रवाई कई चरणों में होनी है। जिसका पहला चरण पूरा कर लिया गया है। बिजली विभाग ने 31 जुलाई तक तमाम उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूलने का लक्ष्य रखा है। मुख्य अभियंता आरके राणा ने बताया कि जून की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में 40 हजार उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करीब 140 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है। जिसमे से 20 हजार बकाएदार नगरीय क्षेत्र के जबकि 20 हजार मोदीनगर, मुरादनगर और लोनी क्षेत्र के हैं। उपभोक्ताओं से बिजली बिल बकाया वसूलने के लिए विद्युत निगम द्वारा डिस्कनेक्शन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। श्री राणा ने बताया कि प्रथम चरण में एक लाख से अधिक बिजली बिल वाले बकायदारों पर एक्शन लिया गया है। करीब 1,800 उपभोक्ताओं पर एक लाख से अधिक बिजली बिल बकाया था, जिसमे से अधिकतर उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली की गई है। जबकि कई उपभोक्ताओं पर डिस्कनेक्शन की कार्यवाही भी की गयी है। दूसरे चरण में विद्युत निगम द्वारा करीब तीन हजार उपभोक्ताओं पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिन पर विद्युत विभाग का 50 हजार से एक लाख रुपये के बीच बिजली बिल बकाया है। तीन दिनों में दूसरे चरण की कार्यवाई को पूरा कर लिया जाएगा। इसी तरह चरणबद्ध तरीके से बाकी बचे बकायेदारों से बकाया वसूला जाएगा। बिजली विभाग ने 31 जुलाई तक तमाम बकायेदारों से बिजली बिल बकाया वसूलने का लक्ष्य रखा है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in