गाजियाबाद :जिले को हराभरा करने के लिए 05 जुलाई को एक साथ लगेंगे सात लाख पौधे
गाजियाबाद :जिले को हराभरा करने के लिए 05 जुलाई को एक साथ लगेंगे सात लाख पौधे

गाजियाबाद :जिले को हराभरा करने के लिए 05 जुलाई को एक साथ लगेंगे सात लाख पौधे

गाजियाबाद, 03 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले को हरभरा करने के लिए आगामी पांच जुलाई को साथ लाख पौधे लगाए जायेंगे। इसको लेकर जिलाधिकारी ने वन विभाग व अन्य संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को बताया की पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के महा वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 5 जुलाई को 25 करोड़ एक ही दिन में पौधारोपण करने का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत जनपद में 7 लाख पौधारोपण करने की तैयारी विभाग के अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। ताकि आगामी 5 जुलाई को जनपद में 7 लाख पौधों का रोपण संभव हो सके। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों का आह्वान किया है कि 5 जुलाई को जहां जहां पर उनके द्वारा पौधारोपण किया जाएगा उन्हें चिन्हित करते हुए वहां गड्ढा तैयार करने एवं पौधों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की कार्यवाही सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित कर ली जाए ताकि सभी विभागीय अधिकारी गण अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकें। जिलाधिकारी ने इस संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि 5 जुलाई को पौधारोपण करने के उपरांत अपने अपने लक्ष्यों के सापेक्ष पूर्ति करने पर उसकी सूचना वन विभाग को निर्धारित प्रारूप पर तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों का यह भी आह्वान किया है कि पौधारोपण की दृष्टि से जनपद गाजियाबाद अत्यंत संवेदनशील जनपद है और यहां पर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में पौधारोपण कार्यक्रम की अपनी अहम भूमिका है। वहीं दूसरी ओर सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में आम नागरिकों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किए जाएं ताकि सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम से आम जनमानस जुड़कर अधिक से अधिक जनपद में पौधारोपण कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in