ghaziabad-youths-above-18-years-of-age-will-be-vaccinated-at-200-centers-from-may-1
ghaziabad-youths-above-18-years-of-age-will-be-vaccinated-at-200-centers-from-may-1

गाजियाबाद : 200 केंद्रों पर एक मई से 18 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले युवाओं को लगेगा टीका

गाजियाबाद, 29 अप्रैल (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग ने 18 वर्ष से ऊपर वाले युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 200 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर एक मई से कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का काम शुरू हो जाएगा। अपर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने गुरुवार को यह बताया कि इससे पहले 72 केंद्रों पर टीकाकरण चल रहा था, लेकिन जिस तरह से रजिस्ट्रेशन की संख्या लगातार बढ़ रही है। उस को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण के 200 केंद्र बनाए गए हैं। निजी केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है। गाजियाबाद में 18 वर्ष या उससे अधिक युवाओं की संख्या करीब 27 लाख के आसपास है। गाजियाबाद में अभी तक 45 वर्ष या उससे ऊपर की आयु के 2,74,580 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। खास बात यह है कि युवाओं की बड़ी तादाद को देखते हुए सरकारी एवं निजी अस्पतालों के साथ ही क्लीनिक पर भी टीका लगाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि निजी और सरकारी केंद्रों की सूची में छोटे बड़े अस्पताल भी शामिल है। डॉक्टर सुनील त्यागी ने बताया कि जिला स्तरीय ई वैक्सीन स्टोर की क्षमता बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा 29 कोल्ड चेन स्टोर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in