ghaziabad-two-girls-get-expensive-doing-stunts-on-motorcycle-e-challan-of-11-thousand-chopped
ghaziabad-two-girls-get-expensive-doing-stunts-on-motorcycle-e-challan-of-11-thousand-chopped

गाजियाबाद : मोटरसाइकिल पर स्टंट करना दो लड़कियों को पड़ा महंगा, कटा 11 हजार का ई-चालान

गाजियाबाद, 16 मार्च (हि. स.)। नोएडा के बाद अब गाजियाबाद में दो लड़कियों द्वारा बुलेट (मोटरसाइकिल) पर स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसके आधार पर गाजियाबाद पुलिस ने 11 हजार रुपये का ई-चालान किया है। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है। दरअसल यहां सोशल मीडिया पर पिछले कई घंटों से दो लड़कियों द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल पर स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा था। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस अधीक्षक यातायात रामा नंद कुशवाहा ने मंगलवार को बताया कि वीडियो के आधार पर जिस बुलट पर दोनों लड़कियों स्टंट कर रही थीं उसका 11000 का ई-चालान कर दिया गया है। आपको बता दें कि इसी तरह सोमवार को नोएडा में भी एक युवक द्वारा मोटरसाइकिल पर स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था। शिकायत मिलने पर नोएडा पुलिस ने स्टंट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in