ghaziabad-silence-everywhere-in-lockdown-police-is-seen-on-the-streets
ghaziabad-silence-everywhere-in-lockdown-police-is-seen-on-the-streets

गाजियाबाद: लॉकडाउन में हर जगह पसरा सन्नाटा, सड़कों पर दिख रही है पुलिस

गाजियाबाद, 18 अप्रैल(हि.स.)। कोरोना पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर लगाए गए पूर्ण लॉकडाउन के दौरान पूरे गाजियाबाद में सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां से सभी बाजार मॉल सार्वजनिक स्थल पार्क आदि में कोई नहीं दिखाई दे रहा है। पुलिस अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए गश्त करती हुई दिख रही है। बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों पर भी केवल चंद लोग ही दिखाई पड़ रहे हैं। ये वो लोग हैं जिन्हें जाना बहुत ही जरूरी है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद से शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। हालांकि जरूरी सेवाओं जैसे मेडिकल स्टोर, चिकित्सालय आदि को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया। लॉकडाउन लागू होने के बाद रविवार की सुबह को जिन इलाकों में सबसे ज्यादा भीड़ नजर आती थी वहां भी पूरी तरह सन्नाटा दिखाई दे रहा है। लोग लॉक डाउन का पालन करते नजर आ रहे हैं। स्थिति यह है कि गाजियाबाद के वह सभी इलाके जहां पर दिन निकलते ही बड़ी संख्या में भीड़ नजर आती थी। उन इलाकों में रविवार को सुबह से ही सन्नाटा दिखाई दे रहा है। गाजियाबाद की सब्जी मंडी और फल मंडी में खासतौर से रविवार के दिन बेतहाशा भीड़ नजर आती थी। लेकिन आज यहां भी पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। गाजियाबाद के पुराने बाजार घंटाघर चौपला अग्रसेन बाजार रामनगर गांधीनगर गौशाला रोड आउटसाइडर के गोविंदपुरम आरडीसी के बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। इसके अलावा बस स्टैंड और अन्य बाजारों में भी वही लोग नजर आ रहे हैं। जिन लोगों को बहुत ही जरूरी काम से घर से बाहर निकलना पड़ रहा है। नवीन फल सब्जी मंडी हो या फिर गाजियाबाद की पुरानी सब्जी मंडी घंटाघर सब्जी मंडी,विजय नगर सब्जी मंडी हो यह शहर के प्रमुख बाजार सभी में सन्नाटा छाया हुआ है जगह-जगह पुलिस फोर्स खड़ी है जो कोई व्यक्ति आता है तो उसके साथ टोका टाकी की जा रही है। पुराने इलाकों में लोग अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं वह घरों से बाहर खड़े हुए हैं फिर भी गाजियाबाद में इस बार पहले से ज्यादा लॉकडाउन का असर देखा रहा। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in