ghaziabad-senior-superintendent-of-police-landed-himself-in-the-field-invoices-of-those-who-did-not-wear-masks
ghaziabad-senior-superintendent-of-police-landed-himself-in-the-field-invoices-of-those-who-did-not-wear-masks

गाजियाबाद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खुद उतरे मैदान में, मास्क नहीं पहनने वालों का चालान

गाजियाबाद, 17 अप्रैल (हि.स.)। गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक शुक्रवार की देर रात खुद मैदान में उतर गए। उन्होंने इंदिरापुरम के कई मॉल व बाजारों का दौरा किया और खुद मास्क ना पहनने वाले लोगों का चालान भी किया। उन्होंने बाजारों में पैदल गश्त की। साथ ही उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसको लेकर कतई लापरवाही ना बरतें जो भी व्यक्ति बिना मास्क के दिखे उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को गाजियाबाद में 3 हजार 628 लोगों के चालान किए गए। यह सभी बिना मॉस्क के घूम रहे थे। उन्हें बताया कि शहरी क्षेत्र में 2315 लोग, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 13 सौ लोगों के चालान किए गए हैं। इसके अलावा यातायात पुलिस ने कुल 13 लोगों के चालान किए हैं। श्री पाठक ने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा और रविवार को लॉक डाउन का उनसे सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in