ghaziabad-police-arrested-five-robbers-operating-in-ncr
ghaziabad-police-arrested-five-robbers-operating-in-ncr

गाजियाबाद : एनसीआर में सक्रिय पांच लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

- चोरी का माल खरीदने वाला सुनार भी धरा गया गाजियाबाद,12 अप्रैल(हि.स.)। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो सरेआम लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था। यह गिरोह वारदात के बाद भागने के लिए हाई स्पीड मोटरसाइकिल का प्रयोग करता था। पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार लूट का सामान बरामद किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि शहरी क्षेत्र में हो रही लूटपाट पर अंकुश लगाने के मकसद से पुलिस ने अपराधियों की तलाश में विशेष अभियान चलाया हुआ है। सोमवार को इंदिरापुरम पुलिस ने इंदिरापुरम की सेक्टर 5-6 की पुलिया के पास गाजीपुर खालिद व रिजवान को गिरफ्तार किया था। इसके बाद इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने अपने साथी आरिफ, आसिफ के नाम भी बताए। पुलिस ने इसके बाद आरिफ, आसिफ और सुनार सुंदरलाल को भी गिरफ्तार कर लिया। बताया कि सुंदरलाल कोंडली दिल्ली का निवासी है, जबकि बाकी चारों आरोपित गाजीपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस को नौ सोने की चैन, दो तमंचे व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इन्होंने अपना जूर्म स्वीकारते हुए बताया कि सात अप्रैल को वसुंधरा में एक महिला की चेन लूटी थी। लूट का माल यह लोग सुनार सुंदर लाल को बेचते थे। चारों आरोपित हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in