ghaziabad-people-of-indirapuram-stricken-by-bad-roads-mounted-a-buffalo-buggy-and-demonstrated
ghaziabad-people-of-indirapuram-stricken-by-bad-roads-mounted-a-buffalo-buggy-and-demonstrated

गाजियाबाद :बदहाल सड़कों से त्रस्त इंदिरापुरम के लोगों ने भैंसा-बुग्गी पर चढ़कर प्रदर्शन किया

गाजियाबाद, 12 अप्रैल(हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री व गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह के संसदीय क्षेत्र में सड़कों का हाल बेहाल है। बदहाल सड़कों से त्रस्त पॉश इलाके इंदिरापुरम में भैंसा बुग्गी पर चढ़कर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि सालों से सड़क टूटी है, लेकिन कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं। इंदिरापुरम के इस इलाके में करीब 25 हाई राइज सोसायटी है जिनमें हजारों परिवार रहते हैं। लोगों ने अपनी इस समस्या को लेकर कई बार प्राथमिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बताया भी है, मगर अभी तक इनकी समस्याओं का कोई हल निकल कर नहीं पाया है। गौरतलब है कि गाजियाबाद के पास इलाके इंदिरापुरम में कई हाई राइज बिल्डिंग बनी हुई है और इस इलाके में कई उच्च अधिकारी नेता एवं बड़े कारोबारी भी रहते हैं। बावजूद, इसके इस इलाके की सड़कों का हाल बेहाल है। कई बार अपनी शिकायतों को लेकर यहां के रहने वाले लोगों ने स्थानीय नेता, शासन एवं प्रशासन के लोगों से गुहार लगाई और कई बार लिखित में शिकायत भी की है। जिसके बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया है। इससे परेशान होकर आज इन इलाकों के लोगों ने इन रास्तों पर बैल गाड़ी चलाकर अपना विरोध जताया। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in