ghaziabad-now-supplies-25-to-35-tons-of-oxygen-to-the-district-every-day
ghaziabad-now-supplies-25-to-35-tons-of-oxygen-to-the-district-every-day

गाजियाबाद: जिले को अब प्रत्येक दिन 25 से 35 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति

04/05/2021 -जनपद में ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर अधिकारियों की बैठक गाजियाबाद, 04 मई (हि.स.)। मंगलवार को गाजियाबाद जिले के कोरोना पीड़ितों के लिए राहत भरी खबर आई है। प्रदेश शासन ने गाजियाबाद जिले को प्रतिदिन 25 से 35 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का निर्णय लिया है। सरकारी और निजी अस्पतालों को किस तरह ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी, इसे लेकर जीडीए के सभागार कक्ष में जिले के नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन की अध्यक्षता में बैठक हुई। मैराथन बैठक में ऑक्सीजन सप्लाई की कालाबाजारी रोकने और अस्पतालों को नियमित रूप से ऑक्सीजन सप्लाई किए जाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। गाजियाबाद जनपद के भोजपुर इलाके में आईनॉक्स नामक ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगा हुआ है जिसमें 300 से 400 टन ऑक्सीजन का उत्पादन होता है। इसी कारखाने से गाजियाबाद सहित पड़ोसी राज्यों और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में ऑक्सीजन की सप्लाई होती है। बैठक में ऑक्सीजन डिस्ट्रीब्यूटर्स को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि यदि ऑक्सीजन सप्लाई के मामले में किसी भी प्रकार की बद इंतजाम हुई तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। बैठक में बताया गया कि ऑक्सीजन सप्लाई की पूरी रिपोर्ट हर दिन नगर निगम के नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर को देनी होगी। इसके अलावा ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर टोकन सिस्टम भी लागू कर दिया जाए। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि कोविड अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे रोगियों को ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिले। गाजियाबाद जिले को आईनॉक्स प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई होगी। गाजियाबाद में ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है इसलिए गाजियाबाद का ऑक्सीजन कोटा 25 से बढ़ाकर 35 टन कर दिया गया है। इसमें कुछ हिस्सा रिफिल्स को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि आम नागरिक जिनके परिजन होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं, उन्हें ऑक्सीजन मिल सके। बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों को कहा गया है कि कालाबाजारी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और उन्हें ऐसी धाराओं में जेल भेजा जाए। बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस का गश्ती दल लगातार संवेदनशील स्थानों पर नजर रखे हुए हैं और इस संबंध में लगातार गिरफ्तारियां भी हो रही हैं। बैठक में मौजूद जीडीए उपाध्यक्ष और गाजियाबाद के कार्यवाहक डीएम कृष्ण करुणेश ने बताया कि यह संकट का समय है और सभी विभागों को एकजुट होकर जनता के सहयोग से इस संक्रमण पर विजय पानी है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in