गाजियाबाद : शौक पूरा करने के लिए लूटपाट करने वाले चार छात्र गिरफ्तार

ghaziabad-four-robbery-students-arrested-for-pursuing-hobbies
ghaziabad-four-robbery-students-arrested-for-pursuing-hobbies

गाजियाबाद, 05 अप्रैल (हि.स.) ट्रोनिका सिटी पुलिस ने सोमवार को आवास-विकास कॉलोनी के सपना चौराहे के पास से चार छात्रों को गिरफ्तार किया है। यह लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए लूटपाट करते थे। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए 50670 रुपये, दो पहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक (देहात) इराज राजा ने बताया कि ट्रोनिका सिटी पुलिस सोमवार को चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सपना चौराहा आवास विकास कॉलोनी पर एक स्कूटी व एक मोटरसाइकिल पर चार युवक संदिग्ध अवस्था में आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो पता चला कि वह शातिर लुटेरे हैं। थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम दिल्ली के करावलनगर निवासी विकास बैंसाला, हर्ष उर्फ हरीओम, विशाल, अल्मोड़ा निवासी दीपक बताया। पुलिस को बताया कि अल फलाह मस्जिद के पास उन्होंने मोटरसाइकिल लूट को अंजाम दिया था और नगदी भी लूटी थी। एसपी ने बताया कि ये सभी पढ़ने-लिखने वाले लड़के हैं। घर से इन लोगों को जेब खर्च नहीं मिलता है। अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए लोग लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in