ghaziabad-district-magistrate-and-senior-superintendent-of-police-set-out-to-oversee-polling-for-panchayat-elections
ghaziabad-district-magistrate-and-senior-superintendent-of-police-set-out-to-oversee-polling-for-panchayat-elections

गाजियाबाद: पंचायत चुनाव के मतदान का निरीक्षण करने निकले जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

-मतदान में कोरोना के नियमों का पालन किया जा रहा गाजियाबाद, 15 अप्रैल(हि.स.)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के 4 ब्लॉकों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गया। मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहा है और बूथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी लाइनें लगी है। मतदान के शुरुआती दौर में कुछ जगह पर अव्यवस्था भी देखी गई। मुरादनगर ब्लॉक में 1 बीडीसी प्र प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह नहीं आने पर कुछ देर के लिए मतदान रोकना पड़ा, लेकिन बाद में जल्दी ही उसको दुरुस्त कर दिया गया। दूसरी ओर जिलाधिकारी डॉ अजय शंकर पांडे वह एसएसपी अमित पाठक दल बल के साथ जिले के भ्रमण पर निकल गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान कोरोना के नियमों का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने प्राथमिक विद्यालय मयूर विहार ब्लॉक रजापुर मतदान स्थल का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय मतदान प्रक्रिया में लगे हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मौके पर निरंतर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ताकि सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो सके। इसके बाद जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्य स्थानों के लिए रवाना हो गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in