ghaziabad-corona-realizes-after-reaching-village-in-corona
ghaziabad-corona-realizes-after-reaching-village-in-corona

गाजियाबाद : गांव पहुंचकर कोरोना को हक़ीक़त से रूबरू हुए मुख्यमंत्री

गाजियाबाद, 16 मई (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गाजियाबाद पहुंचकर कोरोना को लेकर ग्राउंड जीरो पर समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने भौपुरा गांव पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और कोरोना नियंत्रण के कदमों की हकीकत से भी रूबरू हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम को गाजियाबाद पहुंचे। पहले उन्होंने कोविड कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इसके बाद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना नियंत्रण को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कोरोनों की रोकथाम के लिए रैपिड रिस्पांस टीमों के गठन के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बड़ी चुनौती है और इसको हम सबको मिलकर लड़ना है। अब कोरोना की दूसरी लहर की गति धीमी पड़ गयी है और जल्द ही जन सहयोग से इस पर काबू पा लिया जाएगा। प्रदेश सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रही है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भौपुर गांव पहुंचे। उन्होंने वहां पर कोरोना नियंत्रण के लिए बनी निगरानी समिति के सदस्यों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरकार वर्तमान में जो दूसरी लहर चल रही है इस पर गंभीरता से काम कर रही है और आने वाले संभावित तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए भी ठोस योजना बना रही है। अधिकारियों को कहा गया है कि तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष अस्पताल बनाए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कलक्ट्रेट सभागार में उन्होंने जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और दिशा निर्देश दिए । इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुरादनगर विधायक अजीतपाल सिंह त्यागी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in