ghaziabad-a-strategy-to-free-crores-of-land-from-mafias
ghaziabad-a-strategy-to-free-crores-of-land-from-mafias

गाजियाबाद : माफियाओं से करोड़ों की जमीन मुक्त कराने के लिए बनी रणनीति

गाजियाबाद, 08 अप्रैल (हि.स.)। हिंडन नदी के समीप स्थित गांव मेवला आगरी में गाजियाबाद नगर निगम 3600 वर्ग मीटर जमीन भू माफिया के कब्जे से मुक्त कराएगा। गुरुवार को निगम के सम्पत्ति अधिकारी भोलानाथ ने बताया कि मेवला आगरी के खसरा नंबर 894-907 के अभिलेखों में यह जमीन बंजर के रूप में दर्ज है, जिसपर अधिकार नगर निगम का होता है। इसी खसरा नंबर के पास में कुछ दिन पहले सूर्यभान यादव व उसके कुछ साथियों से भी नगर निगम की 1800 वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई गई थी। उन्होंने बताया कि नगर निगम की जमीन खसरा नंबर 894-907 को मुक्त कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बहुत जल्द जमीन को मुक्त कराकर नगर निगम तारबंदी करा देगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम की जमीन बेचने वालों के खिलाफ प्रॉपर्टी प्रोटेक्शन पीपी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, नगर निगम की जमीन बेचने वालों की सूची तैयार की जा रही है। गौरतलब है कि, अब तक जितनी जमीन भू माफियाओं के कब्जे से नगर निगम ने मुक्त कराई है, उनमें यह सबसे बड़ी कार्रवाई होगी। निगम प्रशासन ने इस जमीन को मुक्त कराने के लिए पुलिस प्रशासन से अतिरिक्त गारद भी उपलब्ध कराने के लिए लिखा है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in