getting-a-job-in-the-indian-air-force-is-a-young-man39s-dream-ishan-rana
getting-a-job-in-the-indian-air-force-is-a-young-man39s-dream-ishan-rana

भारतीय वायु सेना में नौकरी पाना एक नौजवान का स्वप्न : इशान राणा

मेरठ, 24 फरवरी (हि.स.)। भारतीय वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर इशान राणा ने कहा कि वायु सेना में नौकरी पाना देश के हर युवा नौजवान का स्वप्न होता है। जिसे पाना युवाओं की दृढ़ इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है। सेना में जाने के लिए अनुशासन की बहुत आवश्यकता है। इसलिए सबसे पहले अपने जीवन में अनुशासन को महत्व देना शुरू करें। चैधरी चरण सिंह विवि के सर छोटूराम इंजीनियरिंग काॅलेज में स्टार्टअप सेल एवं टीसीपी सेल ने तीन दिवसीय वेब श्रृंखला शुरू की। सहारनपुर स्थित सरसावा एयरफोर्स स्टेशन के फ्लाइंग ऑफिसर इशान राणा ने कहा कि अनुशासन से जीवन में सब कुछ पाया जा सकता है। चाहे वह क्लास हो, काॅलेज हो या अपना घर हो। सेना में जाने के लिए आप अपने मन में यह ठान कर चलें कि देश की सेवा करने के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना के जवान की हर परिस्थिति में रहने के लिए तैयार रहना चाहिए। कब किस परिस्थिति में हमें जाना पड जाए यह मालूम नहीं होता है। चौधरी चरण सिंह विवि के कुलपति प्रो. नरेंद्र तनेजा ने कहा कि सेना के कारण ही आज हम स्वतंत्र रूप से रह रहे हैं। सेना का जवान बाॅर्डर पर हमारी सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देता है। भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। युवाओं को सेना में जाने के लिए मेहनता करनी चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक शिवम गोयल, आयोजन सचिव बीनू यादव, प्रशासनिक अधिकारी मिलिन्द, सह-समन्वयक पंकज कुमार, डाॅ. वन्दना, निधि भाटिया, गुरुशरण कान्त, टैक्निकल समिति के सदस्य डाॅ. सन्दीप अग्रवाल, डाॅ. विकास जैन, ऋतु शर्मा, गौरव त्यागी, डाॅ. मानव बंसल, कवि भूषण आदि का सहयोग रहा। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in