gangaputra-tridandi-swami-gunja-jai-shriram-reached-kalash-in-ballia-border
gangaputra-tridandi-swami-gunja-jai-shriram-reached-kalash-in-ballia-border

बलिया की सीमा में कलश यात्रा लेकर पहुंचे गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी, गूंजा जय श्रीराम

बलिया, 21 फरवरी (हि. स.)। प्रख्यात सन्त गंगापुत्र श्री लक्ष्मीनारायण त्रिदंडी स्वामी का रविवार को गड़हांचल के बघौना में गगनभेदी जयघोष के साथ स्वागत किया गया। वे करइल के गोड़उर में 21 फरवरी से शुरू होने वाले लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की कलश यात्रा के साथ पहुंचे थे। गंगा में जलभरी के लिए निकले गंगापुत्र श्रीलक्ष्मीनारायण त्रिदंडी स्वामी हजारों वाहनों के काफिले के साथ जैसे ही बघौना के करीब पहुंचे, सैकड़ों लोगों ने जय श्रीराम और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान जयकारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा। ग्रामीणों ने बघौना में कलश यात्रा में शामिल हजारों पुरुषों-महिलाओं व बच्चों को शर्बत पिलाने के साथ ही मेवे भी खिलाए। अपने स्वागत से अभिभूत त्रिदंडी स्वामी ने श्रद्धालुओं से कहा कि लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में 21 से 26 फरवरी को पूर्णाहुति तक दिन में 11 बजे से दो बजे तक रामलीला और रात्रि में आठ बजे से 11 बजे तक रासलीला आयोजित की जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से यज्ञ में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर हरिहर राय, जयनारायण राय, रामअवध राय, बिजेन्द्र राय, त्रिलोकी राय, सुनील राय, मनोज राय, अनिल राय, अशोक राय, शिवशंकर तिवारी, दयाशंकर तिवारी, मृतुन्जय राय, मोहन राय, अखिलेश राय, दरोगा राजभर, सुरेंद्र यादव, झबलू राय, चंदन, मुन्ना राय आदि थे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in